'बहाना ब्रिगेड बैक इन एक्शन...,' राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोपों पर BJP ने किया पलटवार

महाराष्ट्र में हुए नगर निगम चुनाव के मतदान पर राजनीति जंग शुरू हो गई है. राहुल गांधी ने चुनाव आयोग और सरकार पर निशाना साधा, जिसके जवाब में अब बीजेपी ने पलटवार किया है.

Sonee Srivastav

महाराष्ट्र: मुंबई के बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) चुनाव में वोटों की गिनती चल रही है, लेकिन इसी दौरान एक बड़ा राजनीतिक विवाद छिड़ गया. कांग्रेस के प्रमुख नेता राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मतदाताओं की उंगली पर लगाई जाने वाली स्याही आसानी से मिट जाती है. 

उन्होंने इसे वोट चोरी का माध्यम बताकर राष्ट्र-विरोधी करार दिया.  राहुल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर चुनाव आयोग को नागरिकों को गुमराह करने का जिम्मेदार ठहराया. उनका कहना है कि ऐसी लापरवाही से लोकतंत्र में विश्वास कम होता है. इस बयान पर अब बीजेपी ने पलटवार किया है. 

विपक्ष का हमला और दोहरे वोटिंग का डर

राहुल के इस दावे के बाद महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के अन्य नेता भी मैदान में कूद पड़े. उन्होंने आरोप लगाया कि पारंपरिक अमिट स्याही की जगह मार्कर पेन का इस्तेमाल हो रहा है, जिसे नेल पॉलिश रिमूवर या सैनिटाइजर से आसानी से हटाया जा सकता है. इससे डबल वोटिंग की संभावना बढ़ जाती है. 

शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने इसे लोकतंत्र की हत्या बताया. उन्होंने राज्य चुनाव आयुक्त पर भाजपा से सांठगांठ का आरोप लगाया और उनके निलंबन की मांग की. विपक्ष का कहना है कि ऐसे में चुनाव की निष्पक्षता पर सवाल उठते हैं. 

चुनाव आयोग का साफ-साफ जवाब

इन आरोपों पर महाराष्ट्र राज्य चुनाव आयुक्त दिनेश वाघमारे ने तुरंत स्पष्टीकरण दिया. उन्होंने कहा कि स्याही की गुणवत्ता में कोई बदलाव नहीं है. यह वही अमिट स्याही है जो 2011 से मार्कर के रूप में इस्तेमाल हो रही है और लोकसभा-विधानसभा चुनावों में भी काम आती है. 

स्याही लगाने के 10-12 सेकंड बाद सूख जाती है और मिटती नहीं. वायरल हो रहे वीडियो की जांच हो रही है. साथ ही, स्याही मिटाकर दोबारा वोट देने की कोशिश करने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई. 

बीजेपी का तीखा पलटवार

 

राहुल गांधी के बयान पर भाजपा ने जोरदार हमला बोला. पार्टी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, "बहाना ब्रिगेड वापस आ गई. गिनती से पहले ही हार मान ली?" उन्होंने राहुल पर तथ्यों को तोड़-मरोड़कर गलत जानकारी फैलाने का आरोप लगाया.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी विपक्ष पर तंज कसा और कहा कि यह पुराना खेल है - बदनामी और अफवाह फैलाना. भाजपा का कहना है कि विपक्ष हार की आशंका से ऐसे दावे कर रहा है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag