कीलों का बिस्तर, 3000 किलो का Cybertruck... सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ‘डेथ स्टंट’
फ्रांसीसी स्टंट आर्टिस्ट जेवियर मोर्टिमर का खतरनाक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह नुकीली कीलों के बिस्तर पर लेटकर 3000 किलो वजनी टेस्ला साइबर ट्रक को अपने सीने से गुजरते दिखते हैं.

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोगों की रूह तक कांप रही है. यह वीडियो मशहूर फ्रांसीसी जादूगर और स्टंट आर्टिस्ट जेवियर मोर्टिमर (Xavier Mortimer) का है, जिन्होंने अपनी जान को दांव पर लगाकर ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जिसकी कल्पना करना भी आसान नहीं है. इस खतरनाक स्टंट में जेवियर ने अपनी छाती के ऊपर करीब 3,000 किलो वजनी टेस्ला साइबर ट्रक को गुजरने दिया, वो भी नुकीली कीलों के बिस्तर पर लेटे हुए.
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जेवियर मोर्टिमर जमीन पर बिछे नुकीले कीलों के बिस्तर पर सीधे लेटे हुए हैं. यही नहीं, उनके ऊपर भी बिल्कुल वैसा ही एक और कीलों से भरा बिस्तर उल्टा करके रखा गया है, जिससे उनका शरीर दोनों ओर से कीलों के बीच फंसा हुआ नजर आता है. सुरक्षा के नाम पर वहां कोई कवच या ढाल नहीं दिखती, जिससे यह स्टंट और भी डरावना लगने लगता है.
इसके बाद दोनों तरफ लोहे के मजबूत रैंप लगाए जाते हैं और तभी एंट्री होती है टेस्ला के भारी-भरकम साइबर ट्रक की, जिसे वीडियो में ‘बीस्ट’ कहा गया है. जैसे ही ट्रक रैंप पर चढ़ता है और जेवियर के ऊपर से गुजरता है, वहां मौजूद लोगों की सांसें थम जाती हैं.
स्टंट के दौरान कुछ पल ऐसे आते हैं जब लगता है कि अब कुछ भी गलत हो सकता है. लेकिन ट्रक के गुजरते ही जेवियर सुरक्षित बाहर निकल आते हैं. हालांकि, उनकी पीठ पर कीलों के गहरे निशान साफ नजर आते हैं, जो बताते हैं कि यह स्टंट सिर्फ दिखावा नहीं बल्कि बेहद दर्दनाक और जोखिम भरा था.
जेवियर ने खुद बताया स्टंट के पीछे का विज्ञान
जेवियर मोर्टिमर ने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए इसे अब तक का सबसे खतरनाक स्टंट बताया है. उन्होंने समझाया कि कीलों का बिस्तर शरीर के वजन को कई हिस्सों में बांट देता है, जिससे किसी एक कील पर पूरा दबाव नहीं पड़ता और शरीर को भेदने का खतरा कम हो जाता है. हालांकि, उन्होंने यह भी साफ किया कि यह तरीका सुरक्षित नहीं है और इसमें असहनीय दर्द होता है. उनके मुताबिक, यह स्टंट मन की ताकत और मानसिक नियंत्रण का उदाहरण है, जैसा कि भिक्षु सदियों से करते आ रहे हैं.
iShowSpeed को दी खुली चुनौती
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @xaviermortimer अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 60 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो को 1 लाख 36 हजार से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं. खास बात यह है कि जेवियर ने मशहूर अमेरिकी यूट्यूबर iShowSpeed को भी इस स्टंट को करके दिखाने की चुनौती दी है, जिससे चर्चा और भी तेज हो गई है.
सोशल मीडिया पर लोगों ने दी प्रतिक्रियाएं
कमेंट सेक्शन में लोग इस स्टंट को देखकर हैरान हैं. एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, "भाई खतरे में नहीं है, भाई खुद ही खतरा है." वहीं कई लोग इस तरह के जोखिम भरे स्टंट पर सवाल भी उठा रहे हैं और कह रहे हैं कि लोकप्रियता के लिए जान की बाजी लगाना सही नहीं है.


