बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव की अधिसूचना जारी, 5 दिन में पूरी होगी प्रक्रिया

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के चुनाव की औपचारिक प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. अधिसूचना जारी होने के साथ ही पांच दिन चलने वाली चुनावी प्रक्रिया पर सियासी हलकों की नजरें टिक गई हैं.

Yogita Pandey
Edited By: Yogita Pandey

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर औपचारिक प्रक्रिया शुरू हो गई है. पार्टी ने इसके लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है, जिसके साथ ही संगठन के सबसे अहम पद के चुनाव की उलटी गिनती भी शुरू हो चुकी है. यह चुनावी प्रक्रिया कुल पांच दिनों तक चलेगी.

पार्टी सूत्रों के अनुसार, चुनावी प्रक्रिया पूरी होने के बाद मौजूदा राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की संभावनाएं प्रबल मानी जा रही हैं. इससे पहले बीजेपी नेतृत्व ने उन्हें कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी थी, जिसे संगठनात्मक संतुलन की दृष्टि से अहम कदम माना गया.

बीजेपी ने एक्स पर दी आधिकारिक जानकारी

भारतीय जनता पार्टी ने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल के जरिए राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव की जानकारी साझा की. पार्टी ने पोस्ट में लिखा,"भारतीय जनता पार्टी के 'संगठन पर्व' के अंतर्गत राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी डॉ. के. लक्ष्मण जी द्वारा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्वाचन की आधिकारिक घोषणा. निर्वाचन की प्रक्रिया 19 जनवरी से शुरू होकर 20 जनवरी 2026 तक पूर्ण होगी."

जानिए चुनाव की पूरी समय-सारिणी

बीजेपी द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार,

  • 16 जनवरी को निर्वाचक मंडल सूची का प्रकाशन किया जाएगा.
  • 19 जनवरी को नामांकन की प्रक्रिया संपन्न होगी.
  • 20 जनवरी को मतदान के साथ-साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम की आधिकारिक घोषणा की जाएगी.

पार्टी ने स्पष्ट किया है कि पूरी चुनावी प्रक्रिया निर्धारित समय के भीतर पूरी कर ली जाएगी.

कौन हैं नितिन नबीन?

नितिन नबीन बिहार की राजनीति का जाना-पहचाना नाम हैं. वे पटना की बांकीपुर विधानसभा सीट से विधायक हैं और राज्य की राजनीति में लंबे समय से सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं. संगठन और सरकार दोनों स्तरों पर उनकी मजबूत पकड़ मानी जाती है.

बीजेपी के भीतर नितिन नबीन को एक जमीनी नेता के रूप में देखा जाता है, जिनके पास प्रशासनिक अनुभव के साथ-साथ संगठनात्मक मजबूती भी है. यही कारण है कि उनके नाम को राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से जोड़ा जा रहा है.

कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर नितिन नबीन का बयान

राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर नितिन नबीन ने कहा था,"मुझे यह मौका देने के लिए मैं केंद्रीय नेतृत्व, पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय नेतृत्व में सभी को बधाई देता हूं."

उनके कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी थीं.

अब सबकी नजर 20 जनवरी पर

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव संगठन की दिशा और आगामी राजनीतिक रणनीति तय करने में अहम भूमिका निभाता है. ऐसे में 20 जनवरी को होने वाली घोषणा पर पूरे राजनीतिक गलियारे की नजरें टिकी हुई हैं.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag