score Card

अहमदाबाद हादसे का ब्लैक बॉक्स मिला, 87 शवों की पहचान से जांच तेज

अहमदाबाद विमान हादसे में मारे गए 270 लोगों की पहचान के लिए डीएनए जांच जारी है. अब तक 42 शव परिजनों को सौंपे जा चुके हैं, जिनमें एक विदेशी नागरिक भी शामिल है. गुजरात सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के निधन पर सोमवार को राजकीय शोक की घोषणा की है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

अहमदाबाद में हुए भीषण विमान हादसे की जांच में अब तेजी आई है. हादसे के तीसरे दिन रविवार को कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर (CVR) और फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर (FDR) यानी ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिए गए हैं. इससे हादसे की असली वजह सामने आने की उम्मीद जताई जा रही है.

एयर इंडिया की लंदन जा रही फ्लाइट एआई-171, अहमदाबाद के मेघानीनगर क्षेत्र में क्रैश हो गई थी. हादसे में 270 लोगों की जान चली गई, जिनमें 241 विमान में सवार थे और बाकी 29 लोग ज़मीन पर मौजूद थे. रविवार को जांच कर रहे अधिकारियों ने बताया कि उन्हें ब्लैक बॉक्स मिल चुका है, जो दुर्घटना के वक्त की पायलटों की बातचीत और तकनीकी डाटा रिकॉर्ड करता है. इससे जांच में अहम सुराग मिलने की उम्मीद है.

प्रधान सचिव पीके मिश्रा ने की समीक्षा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान सचिव पीके मिश्रा ने रविवार को हादसे की जगह का दौरा किया और बीजे मेडिकल कॉलेज परिसर में बने राहत शिविर और अस्पतालों की स्थिति की समीक्षा की. उन्होंने केंद्र और राज्य सरकारों के अफसरों के साथ बैठक कर राहत और जांच कार्यों पर चर्चा की.

DNए से हुई 87 शवों की पहचान

अब तक 87 शवों की पहचान हो चुकी है, जिनमें से 42 शव पीड़ितों के परिजनों को सौंप दिए गए हैं. इनमें एक विदेशी नागरिक का शव भी शामिल है. डीएनए जांच से यह भी पुष्टि हुई है कि हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की मौत हुई है. उनके अंतिम संस्कार के लिए सोमवार को राजकीय शोक की घोषणा की गई है. गृह मंत्री अमित शाह उनके अंतिम संस्कार में शामिल होंगे.

13 घायलों का अब भी इलाज जारी

सरकारी बीजे मेडिकल कॉलेज के डॉ. पटेल ने बताया कि हादसे में घायल 51 लोगों में से 38 को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, जबकि 13 का इलाज अब भी चल रहा है. प्रशासन लगातार पीड़ितों के परिवारों की सहायता में जुटा हुआ है.

अमेरिका भी करेगा जांच में सहयोग

चूंकि यह विमान अमेरिका में बना था, इसलिए यूएस नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (NTSB) भी इस हादसे की अंतरराष्ट्रीय प्रोटोकॉल के तहत जांच करेगा. भारतीय विमानन प्राधिकरण AAIB ने भी हादसे की विस्तृत जांच शुरू कर दी है.

calender
16 June 2025, 09:06 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag