ईरान-इज़राइल जंग में भारत अलर्ट: छात्रों को भेजा गया सुरक्षित ठिकानों पर
ईरान-इज़राइल युद्ध के बीच भारत ने अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए कमर कस ली है. तेहरान स्थित भारतीय दूतावास छात्रों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कर रहा है. विदेश मंत्रालय हालात पर नजर बनाए हुए है और हेल्पलाइन नंबर व टेलीग्राम चैनल के ज़रिए नागरिकों से संपर्क में है.

ईरान और इज़राइल के बीच बढ़ते सैन्य संघर्ष ने पूरी दुनिया को चिंता में डाल दिया है. इस बीच भारत सरकार ने रविवार को स्पष्ट किया कि वह इस जंग के दौरान अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है. विदेश मंत्रालय (MEA) की ओर से जारी बयान में कहा गया कि भारत ईरान और इज़राइल दोनों देशों में रह रहे भारतीय नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हालात पर कड़ी नजर रख रहा है.
बयान के अनुसार, तेहरान स्थित भारतीय दूतावास लगातार सुरक्षा हालात की निगरानी कर रहा है और विशेष रूप से ईरान में रह रहे भारतीय छात्रों के संपर्क में है. दूतावास ने कई छात्रों को ईरान के भीतर ही सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया है. इसके अलावा अन्य संभावित विकल्पों पर भी विचार किया जा रहा है ताकि संकट की स्थिति में भारतीयों को राहत मिल सके.
समुदाय से सीधा संवाद
भारतीय दूतावास ने ईरान में फैले भारतीय समुदाय के नेताओं के साथ भी संवाद स्थापित किया है ताकि व्यापक स्तर पर नागरिकों की स्थिति का आकलन किया जा सके और उन्हें आवश्यक सहायता मुहैया कराई जा सके. दूतावास ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल और विशेष टेलीग्राम चैनल के जरिए नागरिकों को सतर्क रहने और अनावश्यक आवाजाही से बचने की सलाह दी है.
हेल्पलाइन और त्वरित सहायता
इज़राइल और ईरान दोनों जगहों पर स्थित भारतीय मिशनों ने विशेष हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं. इज़राइल में भारतीय दूतावास स्थानीय प्रशासन के साथ लगातार संपर्क में है और घटनाक्रम पर बारीकी से नजर रख रहा है.
बमबारी से मची तबाही
इज़राइल के “ऑपरेशन राइजिंग लॉयन” के तहत ईरान के सैन्य और परमाणु ठिकानों पर लगातार हवाई हमले किए जा रहे हैं. जवाब में ईरान ने भी 270 से अधिक मिसाइलें दागी हैं. समाचार एजेंसी एपी के अनुसार, इस संघर्ष में अब तक ईरान में कम से कम 406 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि इज़राइल में 14 लोग मारे गए हैं. ईरान में मेट्रो स्टेशन और मस्जिदों को अब बम शेल्टर के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है.
भारत की अपील: सतर्क रहें
भारत सरकार ने स्पष्ट किया है कि वह समय-समय पर स्थिति के अनुसार सलाह जारी करती रहेगी. फिलहाल, ईरान और इज़राइल में रह रहे सभी भारतीय नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि वे सतर्क रहें, दूतावास से जुड़े रहें और आधिकारिक दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करें.


