DU के सेंट स्टीफंस कॉलेज और द्वारका के सेंट थॉमस स्कूल को बम की धमकी, तलाशी जारी
दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफंस कॉलेज और द्वारका के सेंट थॉमस स्कूल को मंगलवार सुबह ईमेल के ज़रिए बम की धमकी मिली. धमकी मिलने के बाद दोनों संस्थानों को खाली करा दिया गया. मौके पर पहुंची पुलिस और बम स्क्वॉड की टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया, हालांकि अब तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है.

Bomb threat St Stephens College: मंगलवार सुबह दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रतिष्ठित सेंट स्टीफंस कॉलेज और द्वारका के सेंट थॉमस स्कूल को ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली. धमकी के बाद कॉलेज और स्कूल प्रशासन ने तुरंत छात्रों और स्टाफ को खाली कराया और दिल्ली पुलिस को सूचना दी.
दिल्ली पुलिस की बम स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड, फायर ब्रिगेड और स्पेशल स्टाफ की टीम मौके पर पहुंची और दोनों स्थानों की गहन तलाशी ली गई. हालांकि जांच के बाद किसी भी स्थान पर कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है, लेकिन घटना ने छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों में अस्थायी रूप से डर का माहौल पैदा कर दिया.
ईमेल के जरिए भेजी गई धमकी
दिल्ली पुलिस ने जानकारी दी कि धमकी भरा ईमेल सेंट थॉमस स्कूल, द्वारका और सेंट स्टीफंस कॉलेज को भेजा गया था. पुलिस के अनुसार, अब तक दोनों स्थानों पर कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है. धमकी ईमेल के ज़रिए दी गई थी. सुरक्षा के मद्देनज़र तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों संस्थानों को खाली कराया गया.
सोमवार को तीन और स्कूलों को मिली थी धमकी
सोमवार सुबह भी दिल्ली के तीन स्कूलों को बम की धमकी मिली थी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुबह 8 बजे के करीब सीआरपीएफ स्कूल, प्रशांत विहार और द्वारका सेक्टर-16, साथ ही चाणक्यपुरी के एक अन्य स्कूल को धमकी भरे ईमेल मिले थे. इन मामलों में भी तुरंत पुलिस और अन्य आपातकालीन सेवाओं को अलर्ट किया गया था और पूरे परिसर की तलाशी ली गई थी. हालांकि, सभी स्थानों से कुछ भी संदिग्ध बरामद नहीं हुआ.


