ट्रंप की धमकी और एशिया की सुस्ती से हिला बाजार! ग्लोबल दबाव के बीच निवेशकों के लिए जरूरी अलर्ट
मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत कमजोर रह सकती है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ चेतावनी, चीन के आर्थिक आंकड़े और गिफ्ट निफ्टी में गिरावट जैसे वैश्विक संकेतों ने निवेशकों की चिंता बढ़ा दी है. ऐसे माहौल में बाजार की चाल पर विदेशी कारकों का गहरा असर देखने को मिल सकता है.

Indian Stock Market: मंगलवार, 15 जुलाई को भारतीय शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत की संभावना जताई जा रही है. ग्लोबल बाजारों से मिले-जुले संकेतों, ट्रंप की टैरिफ धमकियों और चीन के आर्थिक आंकड़ों के चलते निवेशकों में सतर्कता देखी जा रही है. गिफ्ट निफ्टी में भी गिरावट के संकेत हैं, जो आज के सत्र की धीमी शुरुआत की ओर इशारा कर रहे हैं.
सोमवार को भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी लगातार चौथे दिन गिरावट के साथ बंद हुए. आईटी शेयरों में बिकवाली और विदेशी निवेशकों की पूंजी निकासी ने बाजार पर दबाव बनाए रखा. सेंसेक्स 247.01 अंक की गिरावट के साथ 82,253.46 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 67.55 अंक टूटकर 25,082.30 पर पहुंच गया.
एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख
मंगलवार को एशियाई शेयर बाजारों में मिले-जुले संकेत देखने को मिले. निवेशक अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीतियों की अनिश्चितता से हटकर अब चीन के आर्थिक आंकड़ों की ओर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.
जापान का निक्केई 225 लगभग सपाट रहा जबकि टॉपिक्स इंडेक्स 0.32% चढ़ा. दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.31% गिरा, लेकिन कोस्डैक 0.26% बढ़ा. ऑस्ट्रेलिया का S&P/ASX 200 इंडेक्स 0.66% की बढ़त में रहा.
गिफ्ट निफ्टी में गिरावट के संकेत
गिफ्ट निफ्टी 25,148 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था, जो निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले क्लोज से करीब 25.5 अंक नीचे है. यह भारतीय शेयर बाजार के लिए निगेटिव ओपनिंग का संकेत दे रहा है.
वॉल स्ट्रीट में हल्की तेजी
सोमवार को अमेरिकी बाजार में हल्की तेजी देखी गई, लेकिन निवेशकों की रणनीति सतर्क रही. डोनाल्ड ट्रंप की नई टैरिफ चेतावनी और आने वाले आर्थिक आंकड़ों को लेकर निवेशक सतर्क नजर आए. डाओ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज 88.14 अंक (0.20%) चढ़कर 44,459.65 पर बंद हुआ. S&P 500 में 8.81 अंकों (0.14%) की बढ़त रही और यह 6,268.56 पर बंद हुआ. नैस्डैक कंपोजिट 54.80 अंक (0.27%) चढ़कर 20,640.33 पर बंद हुआ.
ट्रंप की टैरिफ चेतावनी
सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी कि यदि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 50 दिनों के भीतर यूक्रेन युद्ध समाप्त करने को लेकर कोई समझौता नहीं किया, तो अमेरिका रूस के साथ व्यापार करने वाले देशों पर 100% तक के सेकेंडरी टैरिफ लगाएगा.
चीन के आर्थिक आंकड़े
चीन आज अपनी दूसरी तिमाही के GDP आंकड़े जारी करेगा. संभावना है कि चीन की अर्थव्यवस्था 5% के वार्षिक लक्ष्य से थोड़ी अधिक गति से बढ़ी है, जिससे निकट भविष्य में बड़े आर्थिक प्रोत्साहन पैकेज की संभावना कम हो सकती है.
वहीं, चीन ने वर्ष की पहली छमाही में करीब $586 बिलियन का रिकॉर्ड ट्रेड सरप्लस दर्ज किया है. अमेरिका को निर्यात स्थिर हो रहे हैं और चीनी फैक्ट्रियां वैश्विक व्यापार में टैरिफ संबंधित व्यवधानों के अनुरूप खुद को ढाल रही हैं.
सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव
सोमवार को सोने की कीमतों में हल्की गिरावट देखी गई, हालांकि दिन में यह तीन सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंचा था. निवेशकों की नजर ट्रेड वार्ता और अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों पर टिकी रही. वहीं, चांदी की कीमतें सितंबर 2011 के बाद के उच्चतम स्तर पर पहुंचीं. सोने की हाजिर कीमत $3,350.97 प्रति औंस रही, जो दिन के उच्चतम स्तर से 0.1% नीचे रही.
कच्चे तेल में हल्की गिरावट
मंगलवार को कच्चे तेल की कीमतों में मामूली गिरावट आई, क्योंकि बाजार ट्रंप की रूस को लेकर 50 दिन की चेतावनी को पचा रहा है. साथ ही, वैश्विक व्यापार पर ट्रंप की टैरिफ नीति को लेकर भी चिंता बनी हुई है. ब्रेंट क्रूड 5 सेंट गिरकर $69.16 प्रति बैरल रहा, जबकि अमेरिकी WTI क्रूड 9 सेंट टूटकर $66.89 प्रति बैरल पर आ गया.


