मानहानि केस में पेशी के लिए लखनऊ पहुंचेंगे राहुल गांधी, शुभांशु शुक्ला के परिवार से भी मिलेंगे
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी मंगलवार को लखनऊ में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान दिए गए कथित आपत्तिजनक बयान से जुड़े मानहानि मामले में कोर्ट में पेश होंगे. कोर्ट से निकलने के बाद वह सुरेश लोधी और अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला के परिवार से मुलाकात करेंगे. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी मंगलवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह लखनऊ के जिला न्यायालय स्थित एमपी-एमएलए कोर्ट में एक मानहानि के मामले में पेश होंगे. यह मामला उनके द्वारा भारत जोड़ो यात्रा के दौरान दिए गए एक बयान से जुड़ा है, जिसमें उन्होंने भारतीय सैनिकों के संदर्भ में कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. कोर्ट ने उन्हें इस संबंध में समन जारी कर तलब किया है.
राहुल गांधी दोपहर करीब 1 बजे लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (अमौसी) पहुंचेंगे. वहां से वह सीधे जिला न्यायालय जाएंगे, जहां कोर्ट की कार्यवाही में भाग लेकर आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करेंगे. इसके बाद, वह सामाजिक मुलाकातों के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.
मानहानि केस में लखनऊ कोर्ट में पेश होंगे राहुल
कोर्ट में पेशी के बाद राहुल गांधी ठाकुरगंज क्षेत्र स्थित राधा ग्राम जाएंगे. यहां वह सुरेश लोधी के परिजनों से मुलाकात करेंगे. सुरेश लोधी की हाल ही में एक नाले में गिरने से मौत हो गई थी, जिसे लेकर स्थानीय स्तर पर शोक और आक्रोश दोनों का माहौल रहा है. राहुल गांधी परिजनों को सांत्वना देंगे और श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.
अंतरिक्ष मिशन के हीरो से भी करेंगे भेंट
इसके बाद, राहुल गांधी त्रिवेणी नगर स्थित अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला के घर भी जाएंगे. शुभांशु शुक्ला हाल ही में भारत के एक अंतरिक्ष मिशन का हिस्सा रहे हैं और सफलतापूर्वक पृथ्वी पर लौटे हैं. राहुल इस मौके पर उनके परिवार से मिलकर उन्हें बधाई देंगे और उनका उत्साहवर्धन करेंगे. यह मुलाकात ऐसे समय में हो रही है, जब कांग्रेस देशभर में ‘युवा वैज्ञानिकों और प्रतिभाओं को सम्मान’ देने की नीति पर काम कर रही है.
कोर्ट पेशी और जनसंपर्क कार्यक्रम
राहुल गांधी के इस दौरे को देखते हुए लखनऊ पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. अमौसी एयरपोर्ट, जिला न्यायालय, राधा ग्राम और त्रिवेणी नगर में पुलिस बल की भारी तैनाती की गई है. उनकी जेड प्लस सुरक्षा के तहत विशेष प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा.
अंतरिक्ष मिशन के हीरो से भी करेंगे भेंट
गौरतलब है कि राहुल गांधी ने इस समन के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका भी दायर की थी, लेकिन कोर्ट से उन्हें कोई राहत नहीं मिली. मामला 2022 में निकाली गई भारत जोड़ो यात्रा के दौरान दिए गए एक बयान से जुड़ा है, जिसमें उन्होंने सवाल उठाया था कि “भारत जोड़ो यात्रा” को लेकर सवाल पूछे जा रहे हैं, लेकिन चीन द्वारा भारतीय सैनिकों की पिटाई पर कोई चर्चा नहीं करता. इस बयान को सैनिकों का अपमान मानते हुए उन पर मानहानि का केस दर्ज किया गया था.


