CBSE की 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा की टेंटेटिव डेट शीट जारी, यहां देखें पूरा शेड्यूल
CBSE Exams 2026: सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं 2026 कक्षा 10 और 12 के लिए 17 फरवरी से शुरू होंगी, जिसमें लगभग 45 लाख छात्र शामिल होंगे. परिणाम परीक्षाओं के 50–60 दिनों के अंदर घोषित किए जाएंगे.

CBSE Exams 2026: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने साल 2026 की बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा कर दी है. सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू होंगी. इस बार देशभर और विदेशों के 26 देशों से लगभग 45 लाख विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे.
कक्षा 10 की परीक्षाएं 17 फरवरी से 15 जुलाई 2026 तक दो चरणों में आयोजित की जाएंगी, जबकि कक्षा 12 की परीक्षाएं 17 फरवरी से ही आरंभ होंगी. बोर्ड की ओर से जारी सूचना के अनुसार, परीक्षाओं के साथ-साथ प्रैक्टिकल, मूल्यांकन और रिजल्ट तैयार करने जैसी गतिविधियां भी समय पर पूरी की जाएंगी ताकि परिणाम निर्धारित समय पर घोषित हो सकें.
मूल्यांकन प्रक्रिया कब से होगी शुरू?
सीबीएसई ने स्पष्ट किया है कि हर विषय की परीक्षा खत्म होने के लगभग 10 दिन बाद मूल्यांकन कार्य शुरू होगा और इसे 12 दिनों के अंदर पूरा किया जाएगा. उदाहरण के लिए, अगर कक्षा 12वीं की भौतिक विज्ञान (Physics) परीक्षा 20 फरवरी 2026 को आयोजित होती है, तो उसकी कॉपी जांच प्रक्रिया 3 मार्च से शुरू होकर 15 मार्च 2026 तक पूरी कर दी जाएगी.
सीबीएसई 10वीं और 12वीं रिजल्ट डेट 2026
पिछले सालों की तरह इस बार भी सीबीएसई परिणाम परीक्षा खत्म होने के 50 से 60 दिनों के अंदर घोषित करने की योजना बना रहा है.
साल 2025 में कक्षा 10वीं की परीक्षा 18 मार्च को समाप्त हुई थी और 13 मई को परिणाम जारी हुआ था, यानी 56 दिनों के अंदर.
2024 में 10वीं की परीक्षा 13 मार्च को खत्म हुई और परिणाम 13 मई को आया, यानी 60 दिन बाद.
कक्षा 12 का रिजल्ट 2025 में भी 13 मई को घोषित किया गया था. वहीं, 2024 में यह रिजल्ट केवल 41 दिनों के भीतर यानी 2 अप्रैल को जारी कर दिया गया था.
कहां देखें सीबीएसई रिजल्ट 2026?
सीबीएसई 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट्स पर देख सकेंगे:
-
cbse.gov.in
-
results.cbse.nic.in
बोर्ड से जुड़ी हर आधिकारिक जानकारी छात्रों को केवल सीबीएसई की वेबसाइट पर ही मिलेगी.


