score Card

CBSE Board Result: 12वीं के रिजल्ट घोषित, इस साल 88.39% छात्र हुए पास

सीबीएसई ने आज 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस साल कुल 88.39% छात्र-छात्राएं परीक्षा में पास हुए हैं. छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर रोल नंबर और स्कूल कोड डालकर देख सकते हैं. डिजिलॉकर और UMANG ऐप से भी मार्कशीट मिलेगी.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 का परिणाम आधिकारिक रूप से जारी कर दिया है. लाखों छात्रों का इंतजार आज खत्म हुआ जब बोर्ड ने परिणाम को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर सार्वजनिक कर दिया. इस वर्ष कुल पास प्रतिशत 88.39% रहा, जो पिछले वर्ष के मुकाबले थोड़ा बेहतर है. 2024 में यह आंकड़ा 87.98% था, यानी इस बार 0.41% की वृद्धि देखने को मिली है.

इस साल 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 17,04,367 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 16,92,794 छात्र वास्तव में परीक्षा में शामिल हुए. सफल घोषित किए गए छात्रों की संख्या 14,96,307 रही. परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों की बड़ी संख्या इस बार के बेहतर पास प्रतिशत को दर्शाती है.

मेरिट लिस्ट नहीं जारी

CBSE ने इस साल भी परंपरागत मेरिट लिस्ट जारी नहीं की है. बोर्ड का कहना है कि मेरिट लिस्ट न जारी करने का उद्देश्य छात्रों के बीच अनावश्यक प्रतिस्पर्धा से बचाव करना है. हालांकि, जिन छात्रों ने 90% या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं, उन्हें ‘डिस्टिंक्शन’ की श्रेणी में सराहा जाएगा.

रिजल्ट कैसे देखें?

छात्र अपना रिजल्ट cbseresults.nic.in वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं. इसके लिए उन्हें अपना रोल नंबर, स्कूल नंबर और एडमिट कार्ड ID की आवश्यकता होगी.

रिजल्ट देखने के लिए स्टेप्स:

  • वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं.
  • “Senior School Certificate Examination (Class XII) 2025” लिंक पर क्लिक करें.
  • रोल नंबर, स्कूल नंबर और एडमिट कार्ड ID दर्ज करें.
  • सबमिट बटन दबाएं.
  • स्क्रीन पर रिजल्ट दिखाई देगा, जिसे डाउनलोड या प्रिंट किया जा सकता है.

डिजिलॉकर से ऐसे करें डाउनलोड

छात्र अपनी डिजिटल मार्कशीट, पासिंग सर्टिफिकेट और माइग्रेशन सर्टिफिकेट Digilocker प्लेटफॉर्म से भी प्राप्त कर सकते हैं.
प्रक्रिया इस प्रकार है:

  • digilocker.gov.in पर जाएं या मोबाइल ऐप खोलें.
  • CBSE सेक्शन में जाएं.
  • रोल नंबर डालकर लॉगिन करें.
  • अपनी डिजिटल मार्कशीट और अन्य दस्तावेज डाउनलोड करें.
calender
13 May 2025, 11:59 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag