score Card

लश्कर आतंकियों की खैर नहीं! शोपियां में आतंकी ठिकाना तबाह, एक आतंकी ढेर 2 की तलाश जारी

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के जिनपथर केलर इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकी मारा गया है, जबकि दो अन्य आतंकी अब भी घेरे में हैं.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के जिनपथर केलर इलाके में मंगलवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकी मारा गया है. सुरक्षाबलों की घेराबंदी में अभी दो और लश्कर आतंकी फंसे हुए हैं, जिनके खिलाफ कार्रवाई जारी है. यह मुठभेड़ ऐसे वक्त पर हो रही है जब हाल ही में सुरक्षा एजेंसियों ने पहलगाम आतंकी हमले में शामिल आतंकियों के पोस्टर सार्वजनिक किए हैं.

सूत्रों के मुताबिक, यह मुठभेड़ उस समय शुरू हुई जब सुरक्षाबलों को इनपुट मिला कि इलाके में आतंकी छिपे हुए हैं। सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया, जिसके बाद आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी मारा गया जबकि बाकी दो अब भी फंसे हैं। ऑपरेशन अब भी जारी है.

'Terror Free Kashmir' पोस्टर से खुलासा

मुठभेड़ से पहले ही सुरक्षा एजेंसियों ने शोपियां के विभिन्न हिस्सों में 'Terror Free Kashmir' नामक पोस्टर लगाए थे, जिनमें पाकिस्तान समर्थित तीन आतंकियों - आदिल हुसैन ठोकर, अली भाई और हाशिम मूसा - की तस्वीरें थीं। इन तीनों को 22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड माना जा रहा है.

20 लाख का इनाम

इन तीनों आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों ने सूचना देने पर ₹20 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। पोस्टरों के माध्यम से आम जनता से आतंकियों के बारे में विश्वसनीय जानकारी साझा करने की अपील की गई है.

ठोकर का घर उड़ाया गया था

पहलगाम हमले के ठीक कुछ दिन बाद, 25 अप्रैल को आदिल हुसैन ठोकर के घर को IED से उड़ाया गया था. यह घर अनंतनाग जिले के बिजबेहड़ा इलाके में स्थित था. ठोकर पर पाकिस्तान से आतंकियों को घाटी में घुसपैठ कराने और हमले की योजना में मदद देने का आरोप है.

2018 में पाकिस्तान गया था ठोकर

आदिल हुसैन ठोकर ने 2018 में अटारी-वाघा बॉर्डर पार कर पाकिस्तान में शरण ली थी और फिर पिछले साल गुपचुप तरीके से कश्मीर लौट आया था। उसके बाद वह आतंकी गतिविधियों में सक्रिय हो गया.

पीएम मोदी की कड़ी चेतावनी

इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद अपने पहले सार्वजनिक संबोधन में पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा, "भारत ने सिर्फ अपनी कार्रवाई को रोका है, खत्म नहीं किया है. अगर पाकिस्तान की ओर से फिर कोई आतंकी हमला हुआ, तो जवाब पहले से भी ज्यादा सख्त होगा. प्रधानमंत्री की यह चेतावनी इस बात का संकेत है कि भारत अब आतंक के प्रति 'ज़ीरो टॉलरेंस' की नीति पर काम कर रहा है.

calender
13 May 2025, 11:40 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag