अब आतंकियों की तलाश और तेज़...पहलगाम हमले के तीनों गुनहगारों की तस्वीरें जारी, 20 लाख का इनाम
कश्मीर में हुए दर्दनाक आतंकी हमले के बाद अब पुलिस एक्शन में है! तीन संदिग्ध आतंकियों की तस्वीरें जारी कर दी गई हैं और इनके बारे में जानकारी देने वाले को पूरे 20 लाख रुपये का इनाम मिलेगा. पोस्टर पूरे इलाके में लगाए जा चुके हैं. पूरी खबर में जानिए – कौन हैं ये आतंकी, पुलिस ने क्या रणनीति बनाई है और आम लोगों से क्या अपील की गई है.

Pahalgam Attack: 22 अप्रैल को कश्मीर की खूबसूरत वादियों में से एक बैसरन घाटी (पहलगाम) उस वक़्त दहशत में तब्दील हो गई जब आतंकियों ने एक भयानक हमला कर दिया. इस हमले में 26 मासूम लोगों की जान चली गई, जिनमें एक नेपाली नागरिक भी शामिल था. हमले के बाद से ही पूरे इलाके में सुरक्षा एजेंसियों की हलचल तेज़ है लेकिन हमलावर अब तक पकड़ से बाहर हैं.
पुलिस ने कसी कमर, पोस्टर जारी
अब, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हमले में शामिल तीन आतंकियों की तस्वीरें जारी कर दी हैं. ये पोस्टर कश्मीर के अलग-अलग इलाकों में लगाए जा रहे हैं, ताकि आम जनता इन आतंकियों की पहचान कर सके और पुलिस को सूचना दे सके.
VIDEO | Pulwama, Jammu and Kashmir: Police release photos of three Pahalgam terror attack suspects, announce reward of Rs 20 lakh.#PahalgamTerroristAttack
— Press Trust of India (@PTI_News) May 13, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/etPzPhWyRE
तस्वीरों के साथ दिया गया है ये इनाम
हर आतंकी पर रखा गया है 20 लाख रुपये का इनाम! यानि अगर कोई भी व्यक्ति इनकी जानकारी देता है जिससे उनकी गिरफ्तारी हो सके, तो उसे नकद इनाम मिलेगा.
हमले के 20 दिन बाद भी आरोपी फरार
इस भयावह हमले को अब बीस दिन से ज़्यादा हो चुके हैं लेकिन आतंकी अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. यही वजह है कि पुलिस ने अब जनता की मदद लेने का फैसला किया है. सूत्रों के मुताबिक, कई इलाकों में छापेमारी भी की जा रही है और सुराग़ों पर काम चल रहा है. पुलिस का कहना है कि यदि कोई भी व्यक्ति इन संदिग्ध आतंकियों को देखता है या इनके बारे में कोई जानकारी देता है, तो उसका नाम गुप्त रखा जाएगा और 20 लाख रुपये का उसे इनाम दिया जाएगा.
बढ़ाई गई सुरक्षा, कई इलाकों में सर्च ऑपरेशन
घटना के बाद से ही पहलगाम, अनंतनाग और श्रीनगर जैसे इलाकों में सुरक्षा और गश्त को काफी बढ़ा दिया गया है. चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है ताकि आतंकियों को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके.
ये हमला सिर्फ एक जगह पर नहीं बल्कि पूरे देश की शांति पर हमला था. अब वक्त है कि देशवासी एकजुट होकर ऐसे गुनहगारों को उनके अंजाम तक पहुंचाने में पुलिस की मदद करें. अगर आपने इन चेहरों को कहीं देखा है — तो चुप मत रहिए, ये जानकारी किसी की जान बचा सकती है.


