10वीं-12वीं वाले ध्यान दें: CBSE ने चेतावनी देते हुए जारी किए 5 सख्त निर्देश, यहां देखें

कक्षा 10 और 12 के छात्रों को फर्जी और गैर-मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों में दाखिला लेने से बचाने के लिए CBSE ने एक जरुरी सलाह दी है. भूलकर भी ये पांच गलतियां न करें.

Sonee Srivastav

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10 और 12 के छात्रों को फर्जी और गैर-मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों में दाखिला लेने से बचाने के लिए एक जरूरी सलाह जारी की है. यह सलाह 13 जनवरी 2026 को जारी की गई थी और इसे सभी CBSE से संबद्ध स्कूलों के साथ साझा किया गया है.

इसका मुख्य उद्देश्य छात्रों को ऐसे स्व-घोषित और अनुमोदित न होने वाले उच्च शिक्षा संस्थानों (HEIs) से बचाना है, जहां से मिलने वाली डिग्री मान्य नहीं होती. 

क्यों जारी की गई सलाह?

हर साल कई छात्र अनजाने में फर्जी विश्वविद्यालयों में दाखिला ले लेते हैं, जो विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) द्वारा मान्यता प्राप्त नहीं होते. ऐसी संस्थाओं से मिली डिग्री न केवल अमान्य होती है, बल्कि छात्र के भविष्य की पढ़ाई और नौकरी पर बुरा असर डाल सकती है. यूजीसी समय-समय पर अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर फर्जी और गैर-मान्यता प्राप्त संस्थाओं की सूची प्रकाशित करता रहता है.

सीबीएसई ने इस समस्या को देखते हुए छात्रों और अभिभावकों को जागरूक करने का फैसला किया है, खासकर 2026-27 सत्र की एडमिशन प्रक्रिया शुरू होने के दौरान. 

स्कूलों को दिए गए निर्देश 

सीबीएसई ने सभी संबद्ध स्कूलों को सख्त निर्देश दिए हैं कि वे निम्नलिखित कदम उठाएं:

  • कक्षा 10 और 12 के छात्रों को फर्जी विश्वविद्यालयों के खतरे के बारे में मार्गदर्शन दें.
  • अभिभावकों और छात्रों को एडमिशन प्रक्रिया के दौरान सही सलाह प्रदान करें. 
  • छात्रों की मदद करें कि वे कॉलेज या विश्वविद्यालय की मान्यता की जांच कैसे करें. 
  • इस सलाह को स्कूल के नोटिस बोर्ड और वेबसाइट पर स्पष्ट रूप से प्रदर्शित करें. 
  • पैरेंट-टीचर मीटिंग (PTM) के दौरान इस जानकारी को साझा करें. 

स्कूलों से अपेक्षा की गई है कि वे इन निर्देशों का पूरी तरह पालन करें ताकि कोई छात्र धोखाधड़ी का शिकार न बने.

छात्रों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश

छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे हमेशा सतर्क रहें और इन बातों का ध्यान रखें:

  • किसी भी कॉलेज या विश्वविद्यालय में आवेदन करने से पहले जांच लें कि वह यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त है या नहीं. 
  • यूजीसी की आधिकारिक वेबसाइट www.ugc.ac.in पर जाएं और वहां 'HEIs' सेक्शन में संस्थान की मान्यता की जांच करें. 
  • केवल यूजीसी मान्यता प्राप्त उच्च शिक्षा संस्थानों में ही दाखिला लें. 

यूजीसी नियमित रूप से फर्जी संस्थाओं की सूची अपडेट करता है, इसलिए छात्र और अभिभावक वहां से नवीनतम जानकारी ले सकते हैं. सीबीएसई ने सभी स्कूलों से इन निर्देशों का सख्ती से पालन करने को कहा है. बोर्ड का मानना है कि समय पर जागरूकता छात्रों को लंबे समय तक होने वाले नुकसान से बचा सकती है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag