'मैंने गलती से नाम....,' यूपी के मंत्री ने सलमान खान से मांगी माफी, शाहरुख खान को बताया गद्दार

योगी सरकार के दर्जा प्राप्त मंत्री ठाकुर रघुराज सिंह ने पहले सलमान खान को देशद्रोही बताकर फांसी की मांग करने बाद अपने बयान से ही पलट गए हैं. उन्होंने अब शाहरुख खान पर एक बहुत बड़ा आरोप लगाया है.

Sonee Srivastav

उत्तर प्रदेश: यूपी की राजनीति में एक बार फिर विवादित बयान ने हलचल मचा दी है. योगी सरकार के दर्जा प्राप्त मंत्री ठाकुर रघुराज सिंह ने बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को देशद्रोही बताकर फांसी की मांग तक कर डाली. लेकिन 24 घंटे के अंदर ही उन्होंने अपना बयान पलटते हुए सफाई दी कि वे शाहरुख खान की बात कर रहे थे और सलमान का नाम गलती से बोल दिया. यह पूरा मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

पहले बयान ने मचाया बवाल

अलीगढ़ में एक कार्यक्रम के दौरान मंत्री ठाकुर रघुराज सिंह ने सलमान खान पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सलमान को पाकिस्तान से ज्यादा प्यार है और वे पाकिस्तान-बांग्लादेश का समर्थन करते हैं. मंत्री का आरोप था कि सलमान भारत में हिंदुओं से पैसा कमाते हैं लेकिन मुसलमानों का साथ देते हैं. 

उन्होंने यहां तक कह दिया कि ऐसे देशद्रोहियों को फांसी होनी चाहिए और लोगों से अपील की कि सलमान की फिल्में न देखें. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैला और राजनीतिक-सामाजिक हलकों में तीखी बहस छिड़ गई. कई लोगों ने इसे नफरत फैलाने वाला बताया. 

यू-टर्न लेकर दी सफाई

विवाद बढ़ने पर अगले दिन मंत्री ने एक वीडियो जारी कर सफाई दी. उन्होंने कहा, "मैंने गलती से सलमान खान का नाम ले लिया. सलमान अच्छे अभिनेता हैं." इसके बाद उन्होंने अपना निशाना शाहरुख खान पर कर दिया. रघुराज सिंह ने दावा किया कि शाहरुख खान देशद्रोही हैं और पाकिस्तान को 265 करोड़ रुपये की मदद की है.

उन्होंने कहा कि शाहरुख पाकिस्तान पर संकट आने पर आगे आते हैं लेकिन बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार पर चुप रहते हैं. नेता का यह यू-टर्न देखकर लोग हैरान हैं. सोशल मीडिया पर मीम्स और मजाक की बाढ़ आ गई है. 

अखिलेश यादव का तीखा पलटवार

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस बयान पर बीजेपी पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि मंत्री जी भूल गए कि उनके सर्वेसर्वा (प्रधानमंत्री मोदी) ने कुछ साल पहले सलमान खान के साथ पतंग उड़ाई थी.

अखिलेश ने तंज कसा, "कहीं ऐसा न हो ये बयान दिल्ली तक पहुंच जाए और मंत्री जी की डोर कट जाए." उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता असली मुद्दों जैसे महंगाई, बेरोजगारी पर बात करने के बजाय ऐसे बयान देते हैं. 

मंत्री का पुराना रिकॉर्ड

ठाकुर रघुराज सिंह पहले भी कई विवादित बयानों के लिए चर्चा में रहे हैं. कुछ समय पहले उन्होंने कहा था कि "जितना पढ़ा-लिखा मुसलमान, उतना बड़ा आतंकी". ऐसे बयानों से वे अक्सर सुर्खियों में आते हैं. फिलहाल सलमान और शाहरुख दोनों तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन सोशल मीडिया पर चर्चा जारी है.
 

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag