दिल्ली हवाई अड्डे पर टला बड़ा हादसा, एयर इंडिया के इंजन में फंसा सामान...विमान को किया गया ग्राउंड

दिल्ली हवाई अड्डे पर एयर इंडिया ए350 का दाहिना इंजन क्षतिग्रस्त हो गया जब फ्लाइट एआई101 घने कोहरे में टैक्सी कर रही थी. विमान सुरक्षित पार्क किया गया, यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित रही और वैकल्पिक व्यवस्थाएं शुरू कर दी गईं.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

नई दिल्लीः दिल्ली हवाई अड्डे पर एयर इंडिया का एक एयरबस ए350 विमान हादसे का शिकार हो गया, जब विमान का दाहिना इंजन सामान के डिब्बे की ओर चले जाने के कारण क्षतिग्रस्त हो गया. एयरलाइन ने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब विमान घने कोहरे में टैक्सी कर रहा था. सौभाग्य से, इस दौरान विमान में सवार सभी यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा सुनिश्चित की गई.

फ्लाइट एआई101 का रूट डायवर्ट

हादसा दिल्ली से न्यूयॉर्क (जेएफके) जाने वाली फ्लाइट एआई101 के दौरान हुआ. एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि फ्लाइट को उड़ान भरने के तुरंत बाद ईरानी हवाई क्षेत्र के अचानक बंद होने के कारण निर्धारित मार्ग में बदलाव करना पड़ा. परिणामस्वरूप विमान को वापस दिल्ली लौटना पड़ा.

प्रवक्ता ने कहा कि दिल्ली में उतरने के बाद, घने कोहरे में टैक्सी करते समय विमान किसी बाहरी वस्तु से टकरा गया, जिससे दाहिने इंजन को नुकसान पहुंचा. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि विमान को सुरक्षित रूप से पार्किंग स्थल पर खड़ा किया गया और इस दौरान यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा पूरी तरह सुनिश्चित रही.

विमान को ग्राउंड किया गया 

एयर इंडिया ने बताया कि घटना के बाद विमान को गहन जांच और आवश्यक मरम्मत के लिए ग्राउंड कर दिया गया है. एयरलाइन ने यह भी कहा कि इससे चुनिंदा ए350 मार्गों पर संभावित व्यवधान उत्पन्न हो सकते हैं.

प्रभावित यात्रियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्थाएं

एयर इंडिया ने प्रभावित यात्रियों को राहत देने के लिए वैकल्पिक यात्रा व्यवस्था और धन वापसी के विकल्प उपलब्ध कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. एयरलाइन ने यात्रियों से खेद व्यक्त किया और कहा कि उनकी सुरक्षा और सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता है.

प्रवक्ता ने कहा कि हम यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद प्रकट करते हैं और उनकी सुविधा के अनुसार वैकल्पिक यात्रा व्यवस्था तथा धन वापसी सुनिश्चित करने में सक्रिय रूप से सहायता कर रहे हैं. एयर इंडिया हमेशा सुरक्षा को प्राथमिकता देती है और इस समय प्रभावित यात्रियों की सहायता के लिए प्रतिबद्ध है.

सुरक्षा और भविष्य की सावधानियां

एयरलाइन ने यह भी आश्वासन दिया कि इस घटना के कारण भविष्य में ऐसे हादसों से बचने के लिए अतिरिक्त सावधानियां अपनाई जाएंगी. विमान में हुए इंजन नुकसान के बावजूद यात्रियों की सुरक्षा पर किसी भी तरह का खतरा नहीं था, और दुर्घटना के कारण केवल तकनीकी क्षति हुई.

 

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag