110 की उम्र में निकाह, बेटी हुई और 142 साल में मौत! सऊदी अरब के इस शख्स की कहानी जान चौंक जाएंगे आप
सऊदी अरब के सबसे उम्रदराज व्यक्ति नासिर बिन रदान अल राशिद अल वदई का निधन हो गया है. उन्होने 142 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली. उनकी संतान और पोते-पोतियों की कुल संख्या 134 बताई जा रही है.

नई दिल्ली: सऊदी अरब के सबसे उम्रदराज व्यक्ति माने जाने वाले नासिर बिन रदान अल राशिद अल वदई का हाल ही में 142 साल की उम्र में निधन हो गया. स्थानीय मीडिया के अनुसार, 11 जनवरी 2026 को उनका इंतकाल हुआ. उनका जनाजा दक्षिणी सऊदी के धहरान अल जनूब में अदा किया गया, जहां हजारों लोग शामिल हुए. उसके बाद उन्हें उनके पैतृक गांव अल राशिद में दफनाया गया. रिपोर्ट्स बताती हैं कि उनके अंतिम संस्कार में 7000 से ज्यादा लोग पहुंचे थे.
एक लंबी जिंदगी का गवाह
नासिर अल वदई का जन्म उस समय हुआ था जब सऊदी अरब का एकीकरण भी नहीं हुआ था, यानी 19वीं सदी के अंत में. उन्होंने किंग अब्दुलअजीज से लेकर मौजूदा बादशाह सलमान तक के शासनकाल देखे. उनका जीवन सऊदी अरब के कबीलाई समाज से आधुनिक राष्ट्र बनने की पूरी कहानी का जीता-जागता सबूत था.
वे राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक बदलावों के प्रत्यक्षदर्शी रहे. लोग उन्हें उस पीढ़ी का आखिरी सदस्य मानते थे, जिसने देश को पुराने दौर से नई ऊंचाइयों तक पहुंचते देखा.
धार्मिकता और सब्र की मिसाल
परिवार के सदस्यों के मुताबिक, नासिर अल वदई बहुत धार्मिक और सादगी पसंद इंसान थे. उन्होंने जीवन में 40 से ज्यादा बार हज किया, जो अपनी आप में एक बड़ी उपलब्धि है. उनकी जिंदगी में ईमान, सब्र और इबादत की मिसाल देखी जाती थी. खास बात यह है कि उन्होंने 110 साल की उम्र में आखिरी शादी की और बाद में एक बेटी के पिता भी बने. उनकी संतान और पोते-पोतियों की कुल संख्या 134 बताई जा रही है.
सोशल मीडिया पर भावुक प्रतिक्रियाएं
उनके निधन की खबर सोशल मीडिया पर तेजी से फैली. लोग उन्हें लंबी उम्र, मजबूत आस्था और धैर्य का प्रतीक बता रहे हैं. कई यूजर्स ने लिखा कि नासिर अल वदई सिर्फ एक व्यक्ति नहीं, बल्कि सऊदी अरब का जीता-जागता इतिहास थे. उनकी कहानी आज के दौर में हौसला देती है कि उम्र से ज्यादा महत्वपूर्ण है अच्छी जिंदगी जीना और आस्था पर कायम रहना.
यह घटना दुनिया भर में चर्चा का विषय बनी. हालांकि उनकी उम्र को लेकर कुछ सवाल भी उठे हैं, क्योंकि पुराने दौर में जन्म प्रमाण-पत्र कम होते थे, लेकिन स्थानीय मीडिया और परिवार ने इसे 142 साल बताया.


