BMC चुनाव में मिटने वाली स्याही को लेकर बढ़ा विवाद, स्टेट इलेक्शन कमीशन ने दी सफाई

मुंबई में जारी BMC चुनाव के दिन मतदान के बीच विपक्ष लगातार मतदान प्रक्रिया पर सवाल खड़ा कर रहा है. उद्धव और राज ठाकरे ने SEC और सरकार पर गंभीर आरोप लगाए, जिसके बाद सीएम फडणवीस और SEC ने प्रतिक्रिया साझा की है.

Sonee Srivastav

महाराष्ट्र: मुंबई में बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) चुनाव के दिन मतदान के बीच एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और दावों में कहा जा रहा है कि मतदाताओं की उंगली पर लगाई गई 'अमिट' स्याही को आसानी से मिटाया जा सकता है. विपक्षी नेताओं ने इसे चुनावी प्रक्रिया में गड़बड़ी का गंभीर मामला बताते हुए सवाल उठाए हैं. 

सोशल मीडिया पर दावे का वीडियो वायरल 

मतदान शुरू होते ही कई लोग और राजनीतिक नेता सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करने लगे, जिनमें दिखाया गया कि एसीटोन या नेल पॉलिश रिमूवर से उंगली की स्याही साफ हो जाती है. कांग्रेस नेता और लोकसभा सांसद वर्षा गायकवाड़ ने भी एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उनके सहयोगी और उनकी पत्नी स्याही को एसीटोन से मिटाते दिख रहे हैं. 

उन्होंने लिखा कि सुबह से कई शिकायतें मिल रही हैं और यह स्याही आसानी से मिटाई जा रही है. उन्होंने बीएमसी और चुनाव आयोग पर पारदर्शिता की कमी का आरोप लगाया. राज ठाकरे ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि पहले इस्तेमाल होने वाली असली अमिट स्याही की जगह अब मार्कर पेन का उपयोग हो रहा है, जिसका निशान हैंड सैनिटाइजर से भी हट जाता है. उन्होंने इसे सरकार की सत्ता बचाने की साजिश बताया. 

राज्य चुनाव आयोग का स्पष्ट रुख

राज्य चुनाव आयोग (SEC) ने इन आरोपों पर तुरंत प्रतिक्रिया दी. आयोग ने कहा कि स्याही को मिटाने के प्रयास अवैध हैं और इससे चुनाव प्रक्रिया में भ्रम पैदा करने की कोशिश की जा रही है. एसईसी ने चेतावनी दी कि यदि कोई व्यक्ति स्याही मिटाकर दोबारा वोट डालने की कोशिश करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होगी. 

आयोग ने स्पष्ट किया कि मतदाता द्वारा वोट डालने के बाद उसका रिकॉर्ड सिस्टम में दर्ज हो जाता है. इसलिए स्याही मिटने पर भी दोबारा मतदान संभव नहीं है. मतदान कर्मचारियों को पहले से ही ऐसे मामलों से निपटने के निर्देश दिए गए हैं. आयोग ने सभी पक्षों से अपील की कि वे जागरूक रहें और ऐसी गलत हरकतों से बचें. 

मुख्यमंत्री फडणवीस ने आरोपों को किया खारिज 

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज ठाकरे के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि विपक्ष हर छोटी बात पर हंगामा कर रहा है. उन्होंने कहा कि खुद उनकी उंगली पर भी मार्कर से निशान लगा है और चुनाव निष्पक्ष होने चाहिए. उन्होंने सुझाव दिया कि यदि जरूरी हो तो तेल रंग जैसा कोई विकल्प अपनाया जा सकता है, लेकिन बेवजह विवाद खड़ा करना गलत है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag