डोनाल्ड ट्रंप का मुनीर और पाक प्रेम हुआ खत्म, पाकिस्तानियों को अमेरिका में बसने पर लगा दी रोक!

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को आसिम मुनीर बहुत पसंद थे, इतना कि उनकी तारीफ में बेहतरीन शब्दों का इस्तेमाल करते थे. हालांकि बीते दिन अमेरिका ने कुछ ऐसा किया जिससे पूरा पाकिस्तान परेशान हो गया है.

Sonee Srivastav

नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर को कई बार खूब सराहा. उन्होंने मुनीर को 'माई फेवरिट जनरल', 'हाइली रिस्पेक्टेड जनरल' और 'फील्ड मार्शल' जैसे शब्दों से नवाजा.  ट्रंप ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और मुनीर को 'ग्रेट पीपल' भी कहा.

पाकिस्तानी नेतृत्व को लगा कि ट्रंप उनके साथ अच्छे संबंध रखेंगे और अमेरिका से मजबूत समर्थन मिलेगा.  लेकिन 14 जनवरी 2026 को अमेरिकी विदेश विभाग ने एक ऐसा फैसला लिया, जिससे पाकिस्तान में हड़कंप मच गया. 

75 देशों के साथ पाकिस्तान पर वीजा रोक

अमेरिका ने पाकिस्तान समेत 75 देशों के नागरिकों के लिए इमिग्रेंट वीजा (परमानेंट रेजिडेंसी या ग्रीन कार्ड) की प्रोसेसिंग अनिश्चितकाल के लिए रोक दी है. यह रोक 21 जनवरी 2026 से लागू होगी.

दरअसल इमिग्रेंट वीजा वह वीजा है जो अमेरिका में स्थायी रूप से रहने, काम करने और नागरिकता पाने का रास्ता खोलता है. इस फैसले से पाकिस्तानी अब अमेरिका में परिवार के साथ नहीं बस पाएंगे, नौकरी नहीं कर पाएंगे और ग्रीन कार्ड भी नहीं मिलेगा.

'पब्लिक चार्ज' का डर

अमेरिकी विदेश विभाग का कहना है कि इन 75 देशों के लोग अमेरिका में आकर सरकारी मदद (पब्लिक असिस्टेंस) पर ज्यादा निर्भर हो सकते हैं. इसलिए 'पब्लिक चार्ज' नियम के तहत उन्हें अयोग्य माना जा रहा है.

उप प्रवक्ता टॉमी पिगोट ने कहा कि अमेरिका उन लोगों को रोक रहा है जो अमेरिकी लोगों की उदारता का गलत फायदा उठाएंगे. यह रोक केवल इमिग्रेंट वीजा पर है. टूरिस्ट, बिजनेस या स्टूडेंट जैसे अस्थायी वीजा प्रभावित नहीं होंगे. 

पाकिस्तान में आहत प्रतिक्रिया

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने इस फैसले पर हैरानी जताई. प्रवक्ता ताहिर हुसैन अंद्राबी ने कहा कि वे अमेरिकी अधिकारियों से और जानकारी ले रहे हैं. पाकिस्तान उम्मीद करता है कि जल्द ही प्रोसेसिंग फिर शुरू हो जाएगी. पाकिस्तानी अखबारों में लिखा है कि इससे हजारों पाकिस्तानियों की अमेरिका जाने, पढ़ाई और काम की योजनाएं प्रभावित होगी. कई लोग अमेरिका में परिवार के पास नहीं जा पाएंगे. 

भारत पर कोई असर नहीं

खास बात यह है कि 75 देशों की सूची में भारत शामिल नहीं है. अमेरिका भारत के लिए इमिग्रेंट वीजा जारी करता रहेगा. पाकिस्तान में अब सवाल उठ रहे हैं कि जब ट्रंप मुनीर की इतनी तारीफ कर रहे थे, तो पाकिस्तानियों पर यह रोक क्यों लगाई गई.

ट्रंप की दूसरी टर्म में यह इमिग्रेशन पॉलिसी का हिस्सा है, जो लीगल इमिग्रेशन को और सख्त बनाने की दिशा में है. यह फैसला पाकिस्तानियों के अमेरिकी सपनों पर बड़ा झटका है. पाकिस्तान अब अमेरिकी दूतावास से गाइडेंस का इंतजार कर रहा है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag