उद्धव और राज ठाकरे ने महाराष्ट्र नगर निगम चुनाव को लेकर लगाया बड़ा आरोप! वोट डालने के बाद मार्कर की स्याही को लेकर जताई चिंता
महाराष्ट्र में आज 29 नगर निगमों के चुनावों के लिए मतदान जारी है. वोट डालकर बाहर आए राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे ने मार्कर की स्याही को लेकर चिंता जताई है.

महाराष्ट्र: आज महाराष्ट्र में 29 नगर निगमों के चुनावों के लिए मतदान चल रहा है. मुंबई के बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) चुनाव में सबसे ज्यादा ध्यान है. क्योंकि वोट डालने के बाद एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे ने मतदान प्रक्रिया पर गंभीर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि मतदाताओं की उंगलियों पर अमिट स्याही के बजाय मार्कर पेन से निशान लगाया जा रहा है.
राज ठाकरे ने अपने परिवार के साथ वोट डालकर बाहर आते हुए पत्रकारों से कहा कि यह स्याही सैनिटाइजर से आसानी से मिट जाती है. इससे कोई व्यक्ति वोट डालकर स्याही मिटा सकता है और दोबारा वोट देने की कोशिश कर सकता है.
राज्य चुनाव आयोग पर साधा निशाना
राज ठाकरे ने राज्य चुनाव आयोग (SEC) पर भी आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि चुनाव में पहली बार प्रिंटिंग ऑक्सिलरी डिस्प्ले यूनिट (PADU) का इस्तेमाल किया जा रहा है. यह यूनिट ईवीएम में खराबी आने पर बैकअप के लिए है. लेकिन ठाकरे का कहना है कि इसका सही इस्तेमाल नहीं बताया गया. उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव प्रचार का समय बढ़ाकर सत्ताधारी दल को फायदा पहुंचाया गया.
राज ठाकरे ने कहा, “सरकार विपक्ष को कमजोर करना चाहती है. पूरा प्रशासन चुनाव जीतने के लिए इस्तेमाल हो रहा है. यह लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है.” उन्होंने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से हर गड़बड़ी पर नजर रखने को कहा.
Mumbai | MNS chief Raj Thackeray says, "The ink that was used before is being replaced with a new pen, and there are complaints about this new pen. If you use a hand sanitizer, the ink disappears. Now, the only option left is to apply the ink, go outside, wipe it off, and then go… https://t.co/yRi4YIjryr pic.twitter.com/4P7ECMNify
— ANI (@ANI) January 15, 2026
उद्धव ठाकरे ने भी जताई चिंता
शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भी राज ठाकरे की बात का समर्थन किया. मुंबई में वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि सुबह से मतदाता उन्हें फोन कर रहे हैं. कई लोगों ने बताया कि उनकी उंगलियों पर लगी स्याही मिट रही है. उद्धव ठाकरे ने कहा कि कुछ मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम न होने की शिकायत भी मिली है. हालांकि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इन आरोपों को खारिज किया है. चुनावी मैदान में यह मुद्दा अब गर्म हो गया है.
यह पहली बार है जब दोनों चचेरे भाई राज और उद्धव ठाकरे ने बीएमसी चुनाव में गठबंधन किया है. वे मराठी पहचान और मराठी मानुष के मुद्दे पर एकजुट होकर बीएमसी पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं.
Mumbai | Shiv Sena UBT chief Uddhav Thackeray says, "Our entire family voted together, and we appeal to all voters in all constituencies where elections are being held to cast their votes."
— ANI (@ANI) January 15, 2026
He also says, "It should be revealed how the Election Commissioner is paid. The Mumbai… https://t.co/3x4hbSdOwy pic.twitter.com/hMl1K1X2QN
चुनाव का महत्व और आंकड़े
यह 2017 के बाद मुंबई में होने वाले पहले नगर निगम चुनाव हैं. बीएमसी एशिया का सबसे अमीर नगर निकाय है. राज्य चुनाव आयोग के अनुसार, 29 नगर निगमों के 893 वार्डों में कुल 2,869 सीटों पर 15,908 उम्मीदवार लड़ रहे हैं.
3.48 करोड़ मतदाता वोट डालने के योग्य हैं. पूरे राज्य में 39,092 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. मतदान सुबह 7:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक चलेगा. वोटों की गिनती कल 16 जनवरी से शुरू होगी.


