score Card

CBSE Result 2025 Date: आज नहीं इस दिन जारी होगा CBSE 10वीं और 12वीं का रिजल्ट! बोर्ड अधिकारियों ने किया कंफर्म

CBSE Result 2025 Date: सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम 2025 आज जारी नहीं होंगे. बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने स्पष्ट किया है कि नतीजों की तारीख अभी तय नहीं हुई है और इस सप्ताह के अंत तक भी इनके आने की संभावना कम है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

CBSE Result 2025 Date: देशभर के लाखों छात्रों का इंतजार थोड़ा और बढ़ गया है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने स्पष्ट किया है कि कक्षा 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा परिणाम आज जारी नहीं किए जाएंगे. एक वरिष्ठ बोर्ड अधिकारी ने पुष्टि की है कि परिणाम की तारीख अभी तय नहीं हुई है और अब तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.

सोशल मीडिया पर 2 मई को नतीजे घोषित होने की अफवाहों के बीच बोर्ड ने स्थिति साफ करते हुए इन्हें झूठा करार दिया है. अधिकारी ने कहा कि परिणाम इस सप्ताहांत तक भी जारी नहीं हो सकते हैं. स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वो सिर्फ ऑफिशियल नोटिस पर ही यकीन करें.

सीबीएसई अधिकारी ने किया स्पष्ट

सीबीएसई के एक वरिष्ठ अधिकारी, जो नाम नहीं बताना चाहते थे, ने कहा कि, परिणाम आज जारी नहीं किए जा रहे हैं और संभव है कि इस सप्ताहांत तक भी जारी न हों. इस बयान से यह साफ हो गया है कि छात्रों को अभी थोड़ा और इंतजार करना होगा.

44 लाख से अधिक छात्र कर रहे हैं इंतजार

कक्षा 10 और 12 के लिए 2025 की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से 18 मार्च के बीच आयोजित की गई थीं. अब देशभर के लगभग 44 लाख छात्र-छात्राएं अपने परिणामों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. सीबीएसई के अगले नोटिस तक उन्हें इंतजार करना पड़ेगा.

पिछली बार कब आए थे परिणाम?

पिछले शैक्षणिक वर्ष में सीबीएसई ने 13 मई को परिणाम घोषित किए थे. उस समय कक्षा 12 का कुल पास प्रतिशत 87.98% था, जबकि कक्षा 10 का पास प्रतिशत 93.60% रहा था. यह आंकड़ा पिछले वर्ष की तुलना में 0.48% अधिक था.

कहां और कैसे देखें रिजल्ट?

एक बार सीबीएसई द्वारा परिणाम घोषित किए जाने के बाद, छात्र अपनी अस्थायी मार्कशीट आधिकारिक वेबसाइट्स पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे. इसके लिए उन्हें रोल नंबर, स्कूल नंबर, एडमिट कार्ड आईडी और जन्मतिथि की जरूरत होगी. मूल मार्कशीट संबंधित स्कूलों के माध्यम से वितरित की जाएगी.  स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वो सिर्फ ऑफिशियल नोटिस पर ही यकीन करें और किसी भी तरह की फेक न्यूज से बचें. 

calender
02 May 2025, 11:53 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag