score Card

राफेल जेट गिरने की बात CDS ने मानी, कांग्रेस ने सरकार से मांगी पारदर्शिता

कांग्रेस ने सीडीएस अनिल चौहान के बयान पर केंद्र सरकार से कड़ा सवाल किया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि राफेल विमान गिरने की बात महत्वपूर्ण नहीं, बल्कि कारण समझना जरूरी है. कांग्रेस ने कहा कि सीडीएस ने विमान गिरने को स्वीकार कर लिया है, इसलिए सरकार को अब इनकार बंद करना चाहिए.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

कांग्रेस पार्टी ने सीडीएस अनिल चौहान के उस बयान पर केंद्र सरकार से कड़ा सवाल किया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि यह महत्वपूर्ण नहीं है कि राफेल विमान क्यों गिरा, बल्कि यह समझना जरूरी है कि वे क्यों गिरे. कांग्रेस का कहना है कि सीडीएस ने राफेल विमान गिरने की बात स्वीकार कर ली है. इसलिए अब सरकार को इससे इनकार करना बंद कर देना चाहिए. साथ ही विपक्ष ने इस मुद्दे की निष्पक्ष जांच के लिए समीक्षा समिति गठित करने की मांग भी की है.

उत्तम रेड्डी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या कहा?

तेलंगाना सरकार के मंत्री और पूर्व वायु सेना पायलट उत्तम रेड्डी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जब सीडीएस ने खुद इस घटना को स्वीकार किया है, तो सरकार को इसे छिपाना बंद कर देना चाहिए. उन्होंने कहा कि जब इसी तरह की बात राहुल गांधी ने कही थी, तो उन्हें निशाना बनाया गया था, लेकिन अब जब सीडीएस ने कहा है तो सरकार को जवाब देना होगा.

कांग्रेस ने जोर देकर कहा है कि सरकार को इस मामले में पूरी पारदर्शिता दिखानी चाहिए और छुपाने की बजाय पूरे मामले की जांच कर गंभीरता से लेना चाहिए. पार्टी ने एयर चीफ मार्शल एपी सिंह के उस बयान को भी गंभीरता से लिया है जिसमें उन्होंने फाइटर विमानों की डिलीवरी में हो रही देरी को लेकर चिंता जताई थी. कांग्रेस का कहना है कि सरकार को इस मुद्दे पर त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए.

सरकार के लिए पारदर्शी होना जरूरी

उत्तम रेड्डी ने यह भी कहा कि कांग्रेस ने पहले भी इस मुद्दे को उठाया था, लेकिन तब उन्हें राष्ट्र विरोधी कहा गया. अब जब सीडीएस ने इस बात को माना है, तो सरकार को तकनीकी समीक्षा कर उचित कदम उठाना चाहिए. उन्होंने कहा कि किसी भी सरकार के लिए पारदर्शी होना जरूरी है.

रेड्डी ने आगे कहा कि गांधी परिवार ने देश के लिए बड़े बलिदान दिए हैं, फिर भी उन पर सवाल उठाए जाते हैं. उन्होंने भारतीय वायु सेना की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि पाकिस्तान के हवाई अड्डे पर हमला करने के बावजूद, अपने नुकसान को भी सामने लाना चाहिए. उन्होंने स्पष्ट किया कि कांग्रेस इस मुद्दे पर सियासत नहीं कर रही, बल्कि सिर्फ सच सामने लाने की मांग कर रही है.

calender
31 May 2025, 07:20 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag