Election Commission: चुनाव आयोग ने 2 कलेक्टर और 3 एसपी को उनके पदों से हटा दिया

Election Commission: भारत निर्वाचन आयोग ने चुनावी राज्य छत्तीसगढ़ में दो कलेक्टरों और तीन पुलिस अधीक्षकों को तत्काल हटाने का आदेश दिया है. 

Saurabh Dwivedi
Saurabh Dwivedi

Election Commission: भारत निर्वाचन आयोग ने चुनावी राज्य छत्तीसगढ़ में दो कलेक्टरों और तीन पुलिस अधीक्षकों को तत्काल हटाने का आदेश दिया है. 

राज्य में 7 और 17 नवंबर को दो चरणों में मतदान होना है. चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के बाद राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. चुनाव आयोग ने बुधवार को अखिल भारतीय सेवाओं के अधिकारियों पर सख्ती की और दो जिला कलेक्टरों और तीन पुलिस अधीक्षकों (SP) को तुरंत हटाने का निर्देश दे दिया है.

प्रभावित अधिकारियों में बिलासपुर कलेक्टर संजीव झा और रायगढ़ कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा शामिल हैं. पुलिस अधीक्षकों में दुर्ग एसपी शलभ सिन्हा, कोरबा एसपी उदय किरण और राजनांदगांव एसपी अभिषेक मीना शामिल हैं.

इसके अलावा चुनाव आयोग ने दो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों को भी हटाने को कहा है जिनमें बिलासपुर में अभिषेक माहेश्वरी और दुर्ग में संजय ध्रुव शामिल हैं.

भारत निर्वाचन आयोग ने अपने आदेश में चुनाव कर्तव्यों के निर्वहन में अधिकारियों की ढिलाई का हवाला दिया है. अधिकारियों को तत्काल अपने कनिष्ठ अधिकारियों को प्रभार सौंपने को कहा गया है.

पोल पैनल ने कल शाम तक मुख्य निर्वाचन अधिकारी से तीन-तीन नामों का पैनल मांगा है. यह पैनल सूची से उत्तराधिकारियों का चयन करेगा.

calender
11 October 2023, 10:34 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो