score Card

चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने PM मोदी से की मुलाकात, SCO शिखर सम्मेलन का निमंत्रण सौंपा

चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर राष्ट्रपति शी जिनपिंग का SCO शिखर सम्मेलन के लिए निमंत्रण सौंपा. पीएम मोदी ने सीमा पर शांति और सौहार्द पर ज़ोर दिया और शी जिनपिंग से तियानजिन में मिलने की इच्छा जताई. दोनों देशों के स्थिर और रचनात्मक संबंध क्षेत्रीय और वैश्विक शांति के लिए अहम माने गए.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

PM Modi Wang Yi Meeting : चीन के विदेश मंत्री वांग यी तीन साल के लंबे अंतराल के बाद भारत दौरे पर पहुंचे हैं. इस यात्रा का उद्देश्य भारत और चीन के बीच रिश्तों को नई दिशा देना है. अपनी यात्रा के दौरान वांग यी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का विशेष संदेश तथा शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन के लिए निमंत्रण सौंपा. यह शिखर सम्मेलन चीन के तियानजिन शहर में होने वाला है.

PM मोदी ने साझा की प्रतिक्रिया 

आपको बता दें कि PM मोदी ने मुलाकात को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपनी प्रतिक्रिया साझा की. उन्होंने लिखा कि पिछले साल कज़ान में राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ हुई मुलाकात के बाद से भारत-चीन संबंधों में सम्मान और समझ के साथ निरंतर सुधार हो रहा है. उन्होंने SCO शिखर सम्मेलन के दौरान शी जिनपिंग से तियानजिन में मिलने की इच्छा जताई और कहा कि भारत और चीन के स्थिर और रचनात्मक संबंध क्षेत्रीय और वैश्विक शांति के लिए बेहद जरूरी हैं.

सीमा विवाद और शांति पर बातचीत
प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) से मिली जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी और वांग यी की मुलाकात के दौरान सीमा पर शांति और सौहार्द बनाए रखने के मुद्दे पर विशेष ज़ोर दिया गया. पीएम मोदी ने यह साफ किया कि भारत, सीमा विवाद का निष्पक्ष और परस्पर स्वीकार्य समाधान चाहता है. इसके लिए भारत की प्रतिबद्धता बरकरार है. उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच भरोसेमंद और शांतिपूर्ण संबंध पूरे क्षेत्र की स्थिरता और समृद्धि में योगदान कर सकते हैं.

शी जिनपिंग से संभावित मुलाकात
प्रधानमंत्री मोदी ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग द्वारा भेजे गए SCO शिखर सम्मेलन के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है. उन्होंने चीन को सम्मेलन की अध्यक्षता के लिए समर्थन भी जताया. मोदी ने कहा कि वे शी जिनपिंग से तियानजिन में मुलाकात को लेकर उत्साहित हैं. यह मुलाकात ऐसे समय पर हुई है जब भारत और चीन के बीच सीमा तनाव अब भी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है, लेकिन दोनों पक्ष बातचीत और कूटनीतिक माध्यम से संबंधों को सुधारने के संकेत दे रहे हैं.

calender
19 August 2025, 09:43 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag