Mumbai Heavy Rain : भारी बारिश के बीच बिजली आपूर्ति में आई दिक्कत, ट्रैक पर फंसी मोनो रेल... बचाव कार्य जारी
मुंबई में भारी बारिश के चलते मैसूर कॉलोनी के पास एक मोनोरेल बिजली की समस्या के कारण ट्रैक पर फंस गई. यात्रियों को रेस्क्यू कर निकट स्टेशन पहुंचाया गया. लोकल ट्रेनें और फ्लाइट्स भी प्रभावित हुईं. कई उड़ानें डायवर्ट की गईं और ट्रेनों की सेवाएं घंटों रुकी रहीं. प्रशासन ने राहत कार्य शुरू किया लेकिन यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा.

Mumbai Monorail Stuck : मंगलवार शाम मुंबई के मैसूर कॉलोनी स्टेशन के पास एक मोनोरेल ट्रेन बिजली आपूर्ति में आई खराबी के कारण ट्रैक पर फंस गई. यह घटना उस समय हुई जब शहर में तेज बारिश हो रही थी. ट्रेन में फंसे यात्रियों को बचाने के लिए दूसरे मोनोरेल की मदद से ट्रेन को निकटतम स्टेशन तक खींचकर ले जाया गया. इस कारण 6:15 बजे से चेंबूर और भक्ति पार्क के बीच मोनोरेल सेवा बंद कर दी गई.
यात्रियों ने BMC से मांगी मदद
@monorail_mumbai I think it is stuck or tilted . Worried . Pls check . pic.twitter.com/CLogKF3DKN
— ritesh (@rainrit) August 19, 2025
मेट्रो ऑपरेशन कंपनी ने दी सफाई
महा मुंबई मेट्रो ऑपरेशन कॉर्पोरेशन ने बयान जारी कर कहा कि यह "माइनर पावर सप्लाई इशू" था और उनकी ऑपरेशन और मेंटेनेंस टीम मौके पर काम कर रही है. साथ ही यह भी बताया कि वडाला और चेंबूर के बीच सेवा अब एकल ट्रैक पर सुचारु रूप से चल रही है.
#WATCH | Mumbai: Passengers rescued from the Monorail that got stuck near Mysore Colony station due to a power supply issue.
— ANI (@ANI) August 19, 2025
Efforts to rescue the passengers underway. pic.twitter.com/DljNBhZcEa
लोकल ट्रेन सेवाएं भी बारिश से बाधित
मूसलधार बारिश के कारण मुंबई की सेंट्रल रेलवे की मुख्य और हार्बर लाइनें भी प्रभावित हुईं. कई जगहों पर पटरी पानी में डूब गई, जिसमें कुछ स्थानों पर 17 इंच तक पानी भर गया था. इससे यात्री बुरी तरह परेशान हुए. हालांकि, कई घंटों बाद सेवाएं धीरे-धीरे बहाल कर दी गईं.
हवाईअड्डा पर भी पड़ा असर
छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उड़ानों में औसतन 40 मिनट की देरी देखी गई. दिनभर में 17 विमानों को गो-अराउंड करना पड़ा, जबकि 11 उड़ानों को दूसरे एयरपोर्ट्स पर डायवर्ट किया गया. सुबह 9 से 9:50 बजे के बीच ही 8 उड़ानों को डायवर्ट किया गया था.
मुंबई में मंगलवार को हुई तेज बारिश ने एक बार फिर शहर के बुनियादी ढांचे की पोल खोल दी. मोनोरेल फंसने, लोकल ट्रेनों के ट्रैक डूबने और हवाई यातायात में व्यवधान जैसी घटनाओं ने यह दिखा दिया कि प्राकृतिक आपदाओं के सामने मुंबई कितना असहाय हो जाती है. प्रशासन ने स्थिति को संभालने की कोशिश की, लेकिन जनता को काफी परेशानी झेलनी पड़ी.


