score Card

Mumbai Heavy Rain : भारी बारिश के बीच बिजली आपूर्ति में आई दिक्कत, ट्रैक पर फंसी मोनो रेल... बचाव कार्य जारी

मुंबई में भारी बारिश के चलते मैसूर कॉलोनी के पास एक मोनोरेल बिजली की समस्या के कारण ट्रैक पर फंस गई. यात्रियों को रेस्क्यू कर निकट स्टेशन पहुंचाया गया. लोकल ट्रेनें और फ्लाइट्स भी प्रभावित हुईं. कई उड़ानें डायवर्ट की गईं और ट्रेनों की सेवाएं घंटों रुकी रहीं. प्रशासन ने राहत कार्य शुरू किया लेकिन यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

Mumbai Monorail Stuck : मंगलवार शाम मुंबई के मैसूर कॉलोनी स्टेशन के पास एक मोनोरेल ट्रेन बिजली आपूर्ति में आई खराबी के कारण ट्रैक पर फंस गई. यह घटना उस समय हुई जब शहर में तेज बारिश हो रही थी. ट्रेन में फंसे यात्रियों को बचाने के लिए दूसरे मोनोरेल की मदद से ट्रेन को निकटतम स्टेशन तक खींचकर ले जाया गया. इस कारण 6:15 बजे से चेंबूर और भक्ति पार्क के बीच मोनोरेल सेवा बंद कर दी गई.

यात्रियों ने BMC से मांगी मदद

फंसे हुए यात्रियों ने बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) की इमरजेंसी हेल्पलाइन 1916 पर कॉल कर मदद मांगी. दमकल विभाग की तीन स्नोर्कल गाड़ियों ने राहत कार्य शुरू किया. इस घटना के वीडियो जल्द ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गए, जिनमें एक मोनोरेल को ट्रैक के मोड़ पर फंसा हुआ दिखाया गया है.

मेट्रो ऑपरेशन कंपनी ने दी सफाई
महा मुंबई मेट्रो ऑपरेशन कॉर्पोरेशन ने बयान जारी कर कहा कि यह "माइनर पावर सप्लाई इशू" था और उनकी ऑपरेशन और मेंटेनेंस टीम मौके पर काम कर रही है. साथ ही यह भी बताया कि वडाला और चेंबूर के बीच सेवा अब एकल ट्रैक पर सुचारु रूप से चल रही है.

लोकल ट्रेन सेवाएं भी बारिश से बाधित
मूसलधार बारिश के कारण मुंबई की सेंट्रल रेलवे की मुख्य और हार्बर लाइनें भी प्रभावित हुईं. कई जगहों पर पटरी पानी में डूब गई, जिसमें कुछ स्थानों पर 17 इंच तक पानी भर गया था. इससे यात्री बुरी तरह परेशान हुए. हालांकि, कई घंटों बाद सेवाएं धीरे-धीरे बहाल कर दी गईं.

हवाईअड्डा पर भी पड़ा असर
छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उड़ानों में औसतन 40 मिनट की देरी देखी गई. दिनभर में 17 विमानों को गो-अराउंड करना पड़ा, जबकि 11 उड़ानों को दूसरे एयरपोर्ट्स पर डायवर्ट किया गया. सुबह 9 से 9:50 बजे के बीच ही 8 उड़ानों को डायवर्ट किया गया था.

मुंबई में मंगलवार को हुई तेज बारिश ने एक बार फिर शहर के बुनियादी ढांचे की पोल खोल दी. मोनोरेल फंसने, लोकल ट्रेनों के ट्रैक डूबने और हवाई यातायात में व्यवधान जैसी घटनाओं ने यह दिखा दिया कि प्राकृतिक आपदाओं के सामने मुंबई कितना असहाय हो जाती है. प्रशासन ने स्थिति को संभालने की कोशिश की, लेकिन जनता को काफी परेशानी झेलनी पड़ी.

calender
19 August 2025, 08:14 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag