FDTL का हवाला देकर पायलट ने उड़ान से किया इनकार, टेक ऑफ से पहले इंडिगो फ्लाइट में हंगामा
मुंबई से थाईलैंड के क्राबी जा रही इंडिगो फ्लाइट 6E 1085 में ड्यूटी टाइम लिमिट को लेकर विवाद हुआ. घंटों की देरी से नाराज यात्रियों और क्रू के बीच झड़प हुई, दो यात्रियों को फ्लाइट से उतारा गया।

नई दिल्ली: मुंबई से थाईलैंड के क्राबी जा रही इंडिगो की अंतरराष्ट्रीय उड़ान संख्या 6E 1085 गुरुवार को विवादों में घिर गई. घंटों तक विमान में बैठे यात्रियों का धैर्य उस समय जवाब दे गया, जब पायलट ने अपनी 'ड्यूटी टाइम लिमिट' (FDTL) खत्म होने का हवाला देते हुए उड़ान भरने से इनकार कर दिया. इसके बाद विमान के अंदर तनावपूर्ण माहौल बन गया और यात्रियों तथा चालक दल के बीच तीखी बहस देखने को मिली.
जानकारी के अनुसार, इस उड़ान को सुबह 4:05 बजे मुंबई से रवाना होना था. तय कार्यक्रम के मुताबिक, विमान को सुबह 10 बजे क्राबी पहुंचना था. लेकिन तकनीकी और संचालन से जुड़ी दिक्कतों के चलते उड़ान कई घंटों तक अटकी रही. आखिरकार यह फ्लाइट दोपहर करीब 1 बजे थाईलैंड के क्राबी एयरपोर्ट पर पहुंची, यानी निर्धारित समय से लगभग तीन घंटे की देरी से.
'ड्यूटी टाइम लिमिट' को लेकर भड़के यात्री
यात्रियों का आरोप है कि पायलट ने फ्लाइट उड़ाने से यह कहते हुए मना कर दिया कि उनकी ड्यूटी टाइम लिमिट (FDTL) पूरी हो चुकी है. इसी बात को लेकर विमान के भीतर अफरा-तफरी मच गई. यात्रियों और केबिन क्रू के बीच तीखी नोकझोंक शुरू हो गई.
#Mumbai से साउथ #Thailand के शहर #Krabi के लिए जाने वाली #Indigo की उड़ान 9 घंटे देर हो गई. जिसकी वजह से यात्रियों ने जमकर हंगामा किया. pic.twitter.com/wCheDYtBnl
— Ruby Arun रूबी अरुण (@arunruby08) January 15, 2026
वायरल हो रहे वीडियो में एक यात्री गुस्से में चालक दल के सदस्य पर चिल्लाते हुए सवाल करता नजर आता है कि हमारे ट्रिप का क्या होगा और वह "छिप क्यों रहा है". माहौल इतना बिगड़ गया कि एक यात्री ने गुस्से में विमान के निकास द्वार पर लात तक मार दी. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया, जिसे लेकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
इंडिगो का आधिकारिक बयान
घटना के बाद इंडिगो एयरलाइंस ने इस पूरे मामले पर अपना पक्ष रखा है. एयरलाइन के प्रवक्ता ने बताया कि उड़ान में देरी कई कारणों से हुई. इसमें विमान का देर से पहुंचना, हवाई यातायात की अधिक भीड़ और चालक दल का अपने निर्धारित ड्यूटी समय से अधिक काम कर लेना शामिल है. इंडिगो ने यह भी बताया कि प्रतीक्षा के दौरान विमान में सवार दो यात्रियों का व्यवहार अनुचित पाया गया. उन्हें अनुशासनहीन घोषित करते हुए फ्लाइट से उतार दिया गया और आगे की कार्रवाई के लिए सुरक्षा एजेंसियों के हवाले कर दिया गया.
अपने बयान में इंडिगो ने कहा कि एयरलाइन सभी यात्रियों और कर्मचारियों के लिए सुरक्षित और सम्मानजनक माहौल बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है. कंपनी ने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद जताया और भरोसा दिलाया कि सुरक्षा और नियमों से कोई समझौता नहीं किया जा सकता. यह घटना एक बार फिर दिखाती है कि उड़ान में देरी यात्रियों के लिए कितनी तनावपूर्ण हो सकती है, वहीं नियमों के तहत काम कर रहे चालक दल पर दबाव डालना स्थिति को और बिगाड़ सकता है.


