दिल्ली-NCR से राजस्थान तक ठंड का कहर जारी, पहाड़ों पर बर्फबारी; मैदानी इलाकों में कोहरा और शीतलहर का अलर्ट
नया साल 2026 उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के साथ शुरू हुआ है. कई राज्यों में दृश्यता बेहद कम है, जबकि पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी क्षेत्रों में बारिश ने जनजीवन प्रभावित किया है.

नया साल 2026 उत्तर भारत के लोगों के लिए भीषण ठंड और घने कोहरे के साथ शुरू हुआ है. जनवरी के पहले ही दिनों में मौसम ने अपना सख्त रुख दिखा दिया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 2 जनवरी को दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में घने से बेहद घने कोहरे की चेतावनी जारी की है. कई इलाकों में दृश्यता घटकर मात्र 50 मीटर तक पहुंच सकती है, जिससे आम जनजीवन और यातायात पर असर पड़ना तय है. वहीं, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में भारी बर्फबारी जारी है.
दिल्ली-एनसीआर में शीतलहर का असर
दिल्ली और आसपास के इलाकों में ठंड लगातार बढ़ रही है. राजधानी में न्यूनतम तापमान 7 से 9 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने से उड़ानों और ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हो सकती है. मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर में शीतलहर की स्थिति 5 जनवरी तक बनी रह सकती है, जिससे लोगों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने की जरूरत है.
उत्तर प्रदेश और बिहार में येलो अलर्ट
पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के कई जिलों में घने कोहरे को लेकर ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है. गया, वाराणसी, प्रयागराज और आसपास के इलाकों में सुबह के समय दृश्यता बेहद कम रहने की संभावना है. इसका असर सड़क और रेल यातायात पर पड़ सकता है, वहीं ठंड से आम लोगों की दिनचर्या भी प्रभावित हो रही है.
मध्य प्रदेश में तापमान में गिरावट
मध्य प्रदेश के उत्तरी हिस्सों में 2 और 3 जनवरी को कई स्थानों पर घना कोहरा देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है. ठंडी हवाओं के चलते ठिठुरन और बढ़ने की आशंका है.
पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी का दौर
जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में लगातार बर्फबारी हो रही है. गुलमर्ग, पहलगाम और अन्य पर्यटन स्थलों पर बर्फ की मोटी चादर बिछी हुई है, जिससे सैलानी काफी उत्साहित हैं. हालांकि मैदानी इलाकों में ठंड ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. हिमाचल प्रदेश में 5 जनवरी तक घना कोहरा और ‘कोल्ड डे’ की स्थिति बनी रहने की संभावना जताई गई है.
राजस्थान में बारिश और ओलावृष्टि
राजस्थान में मौसम ने और भी विकराल रूप ले लिया है. गुरुवार को प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश और ओले गिरने से ठंडक अचानक बढ़ गई है. बीकानेर, चित्तौड़गढ़, अजमेर और चूरू जिलों में भी नए साल के पहले दिन हुई बारिश के कारण ठंड़ बढ़ गई है.


