score Card

कांग्रेस ने हटाया 'प्रधानमंत्री गायब' पोस्ट, विरोध के बाद पार्टी आलाकमान सख्त

कांग्रेस ने अपने एक्स हैंडल पर एक विवादित पोस्ट साझा किया, जिसमें प्रधानमंत्री का चेहरा और सिर नहीं दिखाया गया था. कैप्शन था – "प्रधानमंत्री गायब हैं". इस पर भारी विरोध हुआ, जिसके बाद कांग्रेस ने पोस्ट हटा लिया. माना जा रहा है कि पार्टी आलाकमान ने हटाने का निर्देश दिया.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

जम्मू-कश्मीर के पहलागाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है. इस हमले के बाद केंद्र सरकार लगातार कार्रवाई में जुटी है, और विपक्ष भी सरकार के साथ खड़ा दिख रहा है. सभी दलों ने मिलकर आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता दिखाई है और पाकिस्तान को कड़ा जवाब देने की मांग की है.

इसी बीच, कांग्रेस पार्टी ने अपने आधिकारिक एक्स (Twitter) हैंडल पर एक विवादास्पद पोस्ट किया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चेहरा और हाथ नहीं दिख रहा था, बल्कि सिर गायब था. इस तस्वीर के साथ लिखा था – "प्रधानमंत्री गायब हैं". यह पोस्ट सुबह किया गया, लेकिन कुछ ही देर में इस पर विवाद खड़ा हो गया और कड़ी आलोचना के बाद कांग्रेस ने इसे हटा दिया.

कांग्रेस के पोस्ट पर भड़की बीजेपी

बीजेपी और उसके सहयोगी दलों ने इस पोस्ट की कड़ी निंदा की और कहा कि कांग्रेस इस संवेदनशील समय में भी ओछी राजनीति कर रही है. बीजेपी नेताओं ने आरोप लगाया कि यह पोस्ट प्रधानमंत्री के खिलाफ नफरत फैलाने और हिंसा भड़काने की कोशिश है.

‘सर तन से जुदा’ जैसा इशारा?

बीजेपी के मीडिया प्रभारी अमित मालवीय ने कहा कि कांग्रेस इस पोस्ट के जरिए 'सर तन से जुदा' जैसी सोच को बढ़ावा दे रही है. उन्होंने कहा कि यह महज आलोचना नहीं, बल्कि एक खतरनाक इशारा है. केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने भी इस पर नाराजगी जताते हुए कहा – “कांग्रेस कितनी नीचे गिर सकती है!”

पहलागाम हमले के बाद कांग्रेस का विवादित ट्वीट

इस विवाद के बाद कांग्रेस को अपनी गलती का एहसास हुआ और पार्टी ने ट्वीट को डिलीट कर दिया. सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने भी नाराजगी जताई और पार्टी कार्यकर्ताओं को भविष्य में ऐसे संवेदनशील मुद्दों पर संभलकर बोलने की सलाह दी है. कांग्रेस की तरफ से सफाई दी गई है कि पोस्ट का मकसद प्रधानमंत्री को गैर-जिम्मेदार दिखाना था, क्योंकि कांग्रेस का मानना है कि पीएम को पहलागाम हमले के बाद विपक्ष के साथ मिलकर रणनीति बनानी चाहिए थी, लेकिन वे उस वक्त बिहार दौरे पर थे.

calender
30 April 2025, 07:33 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag