score Card

'देश सुरक्षित हाथों में…', सोनिया गांधी के करीबी के बेटे ने मोदी सरकार की तारीफों के बांधे पुल

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय अहमद पटेल के बेटे फैसल पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि देश सुरक्षित हाथों में है. उन्होंने भारतीय सेना और मौजूदा नेतृत्व की सराहना की, साथ ही स्पष्ट किया कि उनका कांग्रेस से कोई विवाद नहीं है, वे सिर्फ सार्वजनिक जीवन से ब्रेक ले रहे हैं.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Faisal Patel praises Modi government: कांग्रेस के दिग्गज नेता और सोनिया गांधी के सबसे भरोसेमंद सहयोगी रहे स्वर्गीय अहमद पटेल के बेटे फैसल पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की खुलकर सराहना की है. उन्होंने कहा कि देश आज सुरक्षित हाथों में है और मौजूदा नेतृत्व बेहतर काम कर रहा है. हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनका कांग्रेस से कोई मनमुटाव नहीं है और वह पार्टी का हिस्सा बने हुए हैं, बस सार्वजनिक जीवन से अस्थायी रूप से दूर हैं.

फैसल पटेल ने हाल ही में एक इंटरव्यू में भारतीय सेना, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि देश को इससे बेहतर लीडरशिप नहीं मिल सकती. उन्होंने यह भी माना कि महंगाई और बेरोजगारी जैसी चुनौतियां मौजूद हैं, लेकिन मौजूदा सरकार इनसे निपटने के लिए मेहनत कर रही है.

सेना और नेताओं की तारीफ

एएनआई से बातचीत में फैसल पटेल ने कहा, "हमारा देश हमारे सेना की वजह से सुरक्षित हाथों में है. मुझे लगता है कि जो नेता इस समय देश चला रहे हैं नरेंद्र मोदी, डॉ एस जयशंकर, अमित शाह, राजनाथ सिंह और सुधांशु त्रिवेदी कड़ी मेहनत कर रहे हैं. हमारे सामने महंगाई, बेरोजगारी और अन्य समस्याएं हैं, लेकिन वे अच्छा काम कर रहे हैं."

उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा, "हमारी सेना ने शानदार काम किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेहतरीन लीडरशिप दिखाई और हमें बड़े संकट से निकाला. यह बहुत बड़ी बात है. मुझे हमारी फौज पर गर्व है. विदेश मंत्री जयशंकर का मैं बहुत सम्मान करता हूं. जिस तरह मोदी जी नौकरशाहों को चुनते हैं, उन्हें लीडर बनाते हैं और मंत्रालयों में लाते हैं, वह बहुत अच्छा है."

राहुल गांधी और कांग्रेस नेताओं की भी सराहना

फैसल पटेल ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी को मेहनती नेता बताते हुए उनकी भी तारीफ की. साथ ही, उन्होंने कांग्रेस के कुछ बड़े नेताओं शशि थरूर, डीके शिवकुमार, रेवंत रेड्डी, दीपेंद्र हुड्डा और सचिन पायलट को होनहार और समझदार बताया. हालांकि, उन्होंने पार्टी के अंदरूनी मसलों पर चिंता जताते हुए कहा कि सीनियर लीडर्स को सही सलाह नहीं मिल रही और कुछ सलाहकार अपना काम सही तरीके से नहीं कर रहे.

अहमद पटेल की राजनीतिक विरासत

स्वर्गीय अहमद पटेल गुजरात के भरूच से तीन बार लोकसभा सांसद और करीब तीन दशक तक राज्यसभा सांसद रहे. वह यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार थे और कांग्रेस के संकटमोचक माने जाते थे. 2020 में कोविड संक्रमण के कारण उनका निधन हो गया.

भरूच सीट पर नाराजगी

2024 लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी (AAP) के साथ गठबंधन में भरूच सीट पर उम्मीदवार नहीं उतारा. इस फैसले से फैसल पटेल और उनकी बहन मुमताज नाराज हो गए. नतीजतन, AAP यह सीट हार गई, जिसे 1989 से बीजेपी लगातार जीतती आ रही है.

कांग्रेस से नाराज नहीं

इस साल की शुरुआत में फैसल पटेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा था, "मेरे पिता अहमद पटेल ने देश, पार्टी और गांधी परिवार के लिए अपनी पूरी जिंदगी दी. मैंने उनके रास्ते पर चलने की कोशिश की, मगर हर कदम पर मुझे रोका गया. मैं इंसानियत के लिए काम करता रहूंगा. कांग्रेस मेरा परिवार है और रहेगा."

अब उन्होंने साफ किया है कि वह कांग्रेस से नाराज नहीं हैं. उनके शब्दों में, "पूरा दल मेरा परिवार है. मेरे पार्टी के सीनियर लीडर्स के साथ अच्छे रिश्ते हैं. मैं अभी भी कांग्रेस में हूं, सिर्फ सार्वजनिक जीवन से छुट्टी ली है. गुजरात के लोग और स्थानीय नेता मेरी तारीफ करते हैं."

calender
12 August 2025, 02:16 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag