Cyclone: चक्रवात आते ही तेज बारिश क्यों होने लगती है? जानिए क्या है वजह...
Cyclone: मिचौंग चक्रवात ने चेन्नई और दक्षिण भारत के कई हिस्सों में आया है, जिसके बाद कई जगह बारिश हुई. क्या आपको पता है कि चक्रवात के ठीक बाद बारिश क्यों होती है?

Cyclone: हाल ही में चेन्नई और दक्षिण भारत के कई हिस्सों में तूफान ने तबाही मचा रखी है. जिसके चलते भारी बारिश हुई. गाड़िया सड़को पर तैरती नजर आ रही है. रातभर तूफान ने कितनी तबाही मचाई है. इस तूफान का इतना असर है कि पूरे शहर में तबाही मचा रखी है.
कैसे आता है चक्रवात
बारिश के पीछे की वजह
तूफान के समय तेज बारिश क्यों
जब तूफान तेज रफ्तार से जमीन से टकराता है तो बादल असंतुलित हो जाते हैं, जिससे बादल पानी में बदल जाते हैं और भारी बारिश का रूप ले लेते हैं. इसलिए मूसलाधार बारिश तूफान के साथ तेज बारिश होने लगती है.


