बंगाल की खाड़ी में चक्रवात दित्वा का खतरा, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के लिए अलर्ट जारी

भारतीय मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि समुद्र में एक नया चक्रवाती तंत्र विकसित हो रहा है, जिसे तूफान दित्वा नाम दिया गया है. 

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

चक्रवात सेन्यार के धीरे-धीरे कमजोर पड़ने के साथ ही बंगाल की खाड़ी में एक नया संभावित खतरा पैदा हो गया है. भारतीय मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि समुद्र में एक नया चक्रवाती तंत्र विकसित हो रहा है, जिसे तूफान दित्वा नाम दिया गया है. 

क्या है भारतीय मौसम विभाग का अनुमान?

भारतीय मौसम विभाग का अनुमान है कि यह चक्रवात तेजी से ताकत हासिल कर सकता है और 30 नवंबर तक तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों के करीब पहुंच सकता है. इस वजह से दोनों राज्यों के कई जिलों में सतर्कता बढ़ा दी गई है.

आईएमडी ने अपने आधिकारिक संदेश में बताया कि दित्वा ने बुधवार को लगभग 11:30 बजे दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में 6.9°N और 81.9°E के आसपास आकार लेना शुरू किया. यह प्रणाली फिलहाल श्रीलंका के पोट्टुविल के नजदीक स्थित है, जो बट्टिकलोआ से करीब 90 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व और चेन्नई से लगभग 700 किलोमीटर दूर है. विभाग के अनुसार, यह तंत्र उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ेगा और तमिलनाडु-पुडुचेरी और दक्षिणी आंध्र प्रदेश के समुद्री तटों के पास पहुंचकर गंभीर स्थिति पैदा कर सकता है.

मछुआरों और स्थानीय लोगों के लिए चेतावनी

श्रीलंका के कई हिस्सों में तेज़ हवाओं और भारी बारिश का दौर शुरू हो चुका है. इसी वजह से तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों और मछुआरों को विशेष सलाह दी गई है कि वे समुद्र में न जाएं और मौसम विभाग की ताज़ा चेतावनियों पर नजर बनाए रखें. बंगाल की खाड़ी में दो चक्रवाती गतिविधियों के एक साथ सक्रिय होने से मौसम विशेषज्ञों ने समुद्र में अनिश्चित स्थिति का अनुमान लगाया है. स्थानीय प्रशासन ने भी लोगों से सावधानी बरतने और आपातकालीन दिशानिर्देशों का पालन करने की अपील की है.

सेन्यार अब कमजोर, लेकिन बारिश का खतरा बना

उधर, मलक्का जलडमरूमध्य और पूर्वी इंडोनेशिया क्षेत्र में बना चक्रवात सेन्यार अब कमजोर होकर गहरे दबाव के क्षेत्र में परिवर्तित हो चुका है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले 12 घंटों में यह तंत्र और अधिक कमजोर पड़ जाएगा. हालांकि, इसके प्रभाव से अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 25 से 29 नवंबर तक भारी से अत्यधिक बारिश की आशंका बनी हुई है.

आईएमडी ने तमिलनाडु, केरल, लक्षद्वीप, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में भी भारी वर्षा की संभावना जताई है. इसके साथ ही कई इलाकों में तेज़ हवाओं और समुद्री उफान की चेतावनी भी जारी की गई है. विभाग का कहना है कि दोनों चक्रवाती प्रणालियों की दिशा और गति पर लगातार नजर रखी जा रही है और जरूरत पड़ने पर नई सलाह जारी की जाएगी.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag