राज्य छोड़ो... देहरादून में हिंदू रक्षा दल ने कश्मीरी छात्रों को दी धमकी, पुलिस सतर्क
पहलगाम आतंकी हमले के बाद देशभर में कश्मीरी छात्रों के खिलाफ माहौल गर्म होता जा रहा है. देहरादून में हिंदू रक्षा दल ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर कश्मीरी छात्रों को राज्य छोड़ने की धमकी दी, जिससे छात्रों में डर का माहौल बन गया है.

देशभर में कश्मीरी छात्रों में डर और तनाव का माहौल गहराया हुआ है. पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद अब कश्मीरी छात्रों को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में खुलेआम धमकियां मिल रही हैं. हिंदू रक्षा दल नामक एक दक्षिणपंथी संगठन ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर छात्रों को राज्य छोड़ने की चेतावनी दी है. इस घटना के बाद छात्र डरे हुए हैं और पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगा रहे हैं.
हमले की गंभीरता को देखते हुए भारत सरकार ने पाकिस्तान के नागरिकों के लिए वीजा सेवाएं तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दी हैं. इसके साथ ही पहले से जारी सभी वैध वीजा 27 अप्रैल से रद्द कर दिए गए हैं.
धमकियों के बाद छात्रों में दहशत
पहलगाम आतंकी हमले के महज दो दिन बाद, हिंदू रक्षा दल द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए धमकी भरे वीडियो ने देहरादून में रह रहे कश्मीरी छात्रों के बीच डर का माहौल पैदा कर दिया. इन छात्रों ने पुलिस से संपर्क कर सुरक्षा की मांग की है. देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि छात्रों की शिकायतों के बाद पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं.
सुरक्षा को लेकर सतर्क- SSP देहरादून
एसएसपी सिंह ने बताया कि जहां-जहां कश्मीरी छात्र पढ़ाई कर रहे हैं, उन सभी शिक्षण संस्थानों और पीजी संचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी प्रकार की धमकी की स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचित करें. उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया से दो दर्जन से अधिक आपत्तिजनक पोस्ट हटवाई गई हैं.
FIR दर्ज, जल्द होगी कार्रवाई – JKSA
जम्मू-कश्मीर स्टूडेंट्स एसोसिएशन (JKSA) के संयोजक नासिर खुहामी ने कहा, "हमने उत्तराखंड के डीजीपी दीपम सेठ से इस मामले में बात की है. हिंदू रक्षा दल द्वारा जारी की गई खुली धमकियों को लेकर एफआईआर दर्ज कर ली गई है और जल्द ही गिरफ्तारी होगी. हम किसी भी सूरत में इस तरह के सांप्रदायिक उत्पीड़न को बर्दाश्त नहीं करेंगे." एसएसपी ने खुद प्रेग नगर, सुधोवाला, नंदा की चौकी और सेलाकुई इलाकों का दौरा कर छात्रों को सुरक्षा का आश्वासन दिया.
चंडीगढ़ में हॉस्टल के अंदर छात्रों पर हमला
JKSA ने बताया कि देशभर से 1,000 से ज्यादा कश्मीरी छात्रों ने हेल्पलाइन पर कॉल कर मदद मांगी है. कई छात्र अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं और घर लौटने की योजना बना रहे हैं. इसी बीच चंडीगढ़ के डेराबस्सी स्थित यूनिवर्सल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स में कश्मीरी छात्रों पर हॉस्टल के अंदर धारदार हथियारों से हमला किए जाने की भी रिपोर्ट सामने आई है.
जानिए क्या हुआ था पहलगाम में
22 अप्रैल को आतंकियों ने कश्मीर के बाइसरान इलाके में टूरिस्टों पर हमला कर दिया. इस हमले में 25 भारतीय नागरिकों और एक नेपाली नागरिक की जान चली गई, जबकि कई अन्य घायल हुए. यह हमला 2019 के पुलवामा हमले के बाद सबसे बड़ा आतंकी हमला माना जा रहा है.
भारत की कड़ी कार्रवाई
हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी की बैठक में इंडस वॉटर ट्रीटी 1960 को अगली सूचना तक निलंबित करने का फैसला किया गया. इसके साथ ही अटारी इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट बंद करने का भी निर्णय हुआ है.


