score Card

BJP के मिशन दिल्ली से बढ़ेगी केजरीवाल की टेंशन, PM मोदी समेत इन दिग्गजों ने संभाली कमान

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा के मद्देनजर बीजेपी ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. पार्टी के दिग्गज नेता और केंद्रीय मंत्री प्रचार अभियान की कमान संभाल रहे हैं. 5 फरवरी को होने वाले मतदान से पहले, बीजेपी हर विधानसभा सीट को कवर करने के लिए बड़े पैमाने पर जनसभाएं और रैलियां आयोजित कर रही है.

Ritu Sharma
Edited By: Ritu Sharma

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में 5 फरवरी 2025 को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. बड़े नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों को मैदान में उतारकर बीजेपी ने अपना चुनावी प्रचार अभियान तेज कर दिया है.

बीजेपी का मेगा प्रचार अभियान

आपको बता दें कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को मतदान होना है. इसे देखते हुए बीजेपी ने अगले 10 दिनों के लिए बड़े स्तर पर प्रचार का खाका तैयार किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई वरिष्ठ नेता चुनाव प्रचार में शामिल होंगे। इसके अलावा, अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों और केंद्रीय मंत्रियों को भी प्रचार अभियान का हिस्सा बनाया गया है.

पीएम मोदी समेत दिग्गज नेताओं की रैलियां

बीजेपी ने दिल्ली में हर सीट को कवर करने की रणनीति बनाई है.

  • पीएम नरेंद्र मोदी: 3 रैलियां करेंगे.
  • अमित शाह और जेपी नड्डा: डेढ़-डेढ़ दर्जन से ज्यादा रैलियां करेंगे.
  • योगी आदित्यनाथ: 14 जनसभाएं करेंगे.

अन्य मुख्यमंत्रियों और वरिष्ठ नेताओं को भी प्रचार में उतारा जाएगा.

केंद्रीय मंत्रियों को सौंपी जिम्मेदारी

बता दें कि दिल्ली चुनाव प्रचार में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, भूपेंद्र यादव, पीयूष गोयल, मनसुख मांडविया और गजेंद्र सिंह शेखावत अहम भूमिका निभाएंगे. इनके अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, संजीव बालियान और राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर भी प्रचार में भाग लेंगे.

14,000 से अधिक बैठकें

बीजेपी ने छोटे स्तर पर सघन प्रचार अभियान शुरू किया है.

  • दलित वर्ग: 4500 बैठकें.
  • मुस्लिम समाज: 1700 बैठकें.
  • महिलाओं के साथ: 7500 बैठकें.

इसके अलावा, ओबीसी और अन्य वर्गों के साथ भी बैठकें आयोजित की जा रही हैं.

बीजेपी का मिशन दिल्ली

हालांकि बीजेपी ने यह तय किया है कि हर विधानसभा सीट पर पार्टी की मौजूदगी मजबूत हो. सभी वर्गों के लोगों से संपर्क साधकर पार्टी जीत का माहौल बनाने में जुटी है.

calender
22 January 2025, 12:53 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag