score Card

डोनाल्ड ट्रंप की डिनर पार्टी में नीता अंबानी का रॉयल लुक, जामेवर साड़ी में लूट ली महफिल

नीता अंबानी ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सम्मान में आयोजित डिनर और शपथ ग्रहण समारोह में परंपरागत कश्मीरी जामवार और कांचीपुरम साड़ियों के साथ शाही अंदाज में शिरकत की. उनके पहनावे में पारंपरा और आधुनिकता का बेहतरीन संगम दिखा, जिसे मशहूर डिजाइनर ने तैयार किया.

भारत के बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सम्मान में आयोजित डिनर पार्टी में शामिल हुई. जहां उनका शाही अंदाज देखने को मिला और उनके फैशन ने सभी का ध्यान आकर्षित किया. उन्होंने फेमस डिजाइनर तरुण तहिलियानी की एक शानदार जामवार (कश्मीरी फैब्रिक) साड़ी पहनी, जिसमें परंपरा और आधुनिकता का बेहतरीन मेल दिखाई दिया. 

इस साड़ी को तैयार करने में 1,900 घंटे की मेहनत लगी. इसमें बारीक आरी वर्क और फ्रेंच नॉट्स का इस्तेमाल किया गया, जो इसकी खूबसूरती और बारीकी को निखारता है. साड़ी के साथ उन्होंने आधुनिक डिजाइन वाला कॉलर स्टाइल ब्लाउज पहना, जिसे एक हीरे के ब्रोच से सजाया गया था. यह तरुण तहिलियानी की खासियत को दर्शाता है, जो परंपरा और आधुनिकता के मेल से अनोखी शैली प्रस्तुत करते हैं. 

कश्मीरी कढ़ाई और परंपरा का आधुनिक अंदाज

इस साड़ी को बनाने में कश्मीरी जामवार शॉल्स का इस्तेमाल किया गया, जिन्हें कुशल कारीगरों ने हाथ से पेंट, प्रिंट और कढ़ाई करके तैयार किया. साड़ी पर कश्मीरी कढ़ाई की पारंपरिक कशिदाकारी शैली का इस्तेमाल हुआ, जिसमें धागे और मोतियों से डिजाइन बनाए गए हैं. नीता अंबानी ने अपने लुक को डायमंड और पर्ल जड़े झुमकों (चांदबाली) के साथ पूरा किया. यह लुक सरल, सहज, लेकिन बेहद आकर्षक था. 

निजी रिसेप्शन में भी दिखा पारंपरिक अंदाज

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह से पहले आयोजित एक निजी रिसेप्शन में भी नीता अंबानी ने पारंपरिक भारतीय परिधान पहना. उन्होंने स्वदेश द्वारा डिजाइन की गई खास कांचीपुरम सिल्क साड़ी पहनी, जिसे राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता मास्टर कारीगर बी. कृष्णमूर्ति ने बनाया. इस साड़ी में "इरुथलईपक्षी" (दो सिरों वाले गरुड़, भगवान विष्णु का प्रतीक), "मयिल" (अमरता और दिव्यता का प्रतीक) और "सोरगवासल" (भारतीय लोककथाओं की समृद्धि दर्शाने वाले जीवों के चिह्न) जैसे बारीक और सुंदर डिजाइन थे. 

परंपरा और समकालीन शैली का शानदार मेल

इस साड़ी को आधुनिक रूप देने के लिए उन्होंने मनीष मल्होत्रा के डिजाइन किए हुए मखमली ब्लाउज को चुना, जिसमें बिल्ट-अप नेकलाइन और स्लीव्स पर मोतियों की बारीक कढ़ाई की गई थी. उनके आभूषण भी खास थे, जिसमें दक्षिण भारत की 18वीं सदी में बने तोते के आकार का कुंदन पेंडेंट मुख्य आकर्षण था. यह पेंडेंट पन्ना, माणिक, हीरे और मोतियों से जड़ा हुआ था और लाल-हरे रंग की इनामेल वर्क के साथ तैयार किया गया था. 

शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए प्रतिष्ठित मेहमान

नीता और मुकेश अंबानी को वाशिंगटन डीसी के कैपिटल में आयोजित डोनाल्ड ट्रंप के 47वें राष्ट्रपति पद के शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया गया. इस समारोह में मेटा के मार्क जुकरबर्ग, अमेजन के जेफ बेजोस, टेस्ला के एलन मस्क, एप्पल के टिम कुक और गूगल के सुंदर पिचाई जैसे प्रतिष्ठित नाम भी शामिल थे. 

calender
22 January 2025, 12:19 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag