Delhi Assembly Session: आतिशी समेत AAP के सभी विधायक सस्पेंड, शराब घोटाले पर CAG की रिपोर्ट को लेकर कर रहे थे हंगामा
दिल्ली विधानसभा सत्र का आज यानी 25 फरवरी को दूसरा दिन है. विधानसभा सत्र के दूसरे दिन की शुरूआत हंगामे के साथ हुई. इस दौरान स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी समेत सभी विधायकों को पूरे दिन के लिए सस्पेंड कर दिया. दरअसल, विपक्ष शराब घोटाले पर सीएजी की रिपोर्ट को लेकर हंगामा कर रहा था.

दिल्ली विधानसभा सत्र का आज यानी 25 फरवरी को दूसरा दिन है. विधानसभा सत्र के दूसरे दिन की शुरूआत हंगामे के साथ हुई. इस दौरान स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी समेत सभी विधायकों को पूरे दिन के लिए सस्पेंड कर दिया.
दरअसल, शराब घोटाले में एक ऑडिटर की रिपोर्ट को लेकर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के के साथ विपक्ष की नेता आतिशी के साथ तीखी नोंकझोंक हुई. यह घोटाला आम आदमी पार्टी का पीछा नहीं छोड़ रहा है. आम आदमी पार्टी के विधायक दिल्ली विधानसभा परिसर में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
आपको बता दें कि बीजेपी की अगुवाई वाली दिल्ली सरकार 25 फरवरी को दिल्ली विधानसभा में पिछली आप सरकार के प्रदर्शन पर भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) की 14 लंबित रिपोर्ट पेश करने वाली है. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पिछले हफ्ते घोषणा की थी कि नई सरकार के पहले सेशन में रिपोर्ट सार्वजनिक की जाएंगी.
बीजेपी ने लगाए यह आरोप
बीजेपी आरोप लगा रही है कि आम आदमी पार्टी ने प्रशासन ने रिपोर्ट को रोक रखा है. लंबित सीएजी ऑडिट में राज्य के वित्त, पब्लिक हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर, वायु प्रदूषण, शराब नीति घोटाला औ दिल्ली परिवहन निगम के कामकाज का ऑडिट शामिल है.
दिल्ली विधानसभा में आज पेश होने वाली CAG रिपोर्ट पर दिल्ली के मंत्री आशीष सूद का कहना है कि सबकी नज़र CAG और रिपोर्ट में पाई जाने वाली अनियमितताओं पर है. जनता का जिसने लूटा है, वो उसे वापस करना ही होगा.
केजरीवाल की लूट और भ्रष्टाचार को करेंगे उजागर
मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि CAG रिपोर्ट अरविंद केजरीवाल सरकार के घोटालों को उजागर करेगी. शराब घोटाले को उजागर करेगी. पिछले 3 सालों में यह पहली सरकार है जिसमें विपक्ष को CAG रिपोर्ट पेश करवाने के लिए हाईकोर्ट जाना पड़ा. उन्होंने कहा कि एक-एक करके ऐसी 14 रिपोर्टें पेश की जाएंगी... अरविंद केजरीवाल ने इतने समय तक रिपोर्ट को छुपा कर रखा क्योंकि उन्हें पता था कि उनकी लूट, घोटाले और भ्रष्टाचार उजागर हो जाएंगे.
आधे से ज्यादा मंत्री जाएंगे जेल
बीजेपी विधायक रविंदर सिंह नेगी ने कहा, "हम तैयार हैं, आज CAG रिपोर्ट पेश की जाएगी. इनके (आप) द्वारा किए गए सभी भ्रष्टाचार की वसूली इनसे की जाएगी. CAG रिपोर्ट के आधार पर जांच होगी और इनके आधे से ज्यादा मंत्रियों को जेल भेजा जाएगा..."
कुछ रिपोर्टें इस प्रकार हैं...
1. राज्य वित्त लेखापरीक्षा रिपोर्ट (मार्च 2021 को समाप्त वर्ष के लिए)
2. राजस्व, आर्थिक, सामाजिक एवं सामान्य क्षेत्र तथा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (31 मार्च 2020 एवं 2021 को समाप्त वर्षों के लिए)
3.वाहन जनित वायु प्रदूषण की रोकथाम एवं शमन की निष्पादन लेखापरीक्षा (31 मार्च, 2021 को समाप्त वर्ष के लिए)
4. देखभाल और संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों का निष्पादन लेखापरीक्षा (31 मार्च 2021 को समाप्त वर्ष के लिए)
5. राज्य वित्त लेखापरीक्षा रिपोर्ट (मार्च 2022 को समाप्त वर्ष के लिए)
6. शराब आपूर्ति पर निष्पादन लेखापरीक्षा
7. राज्य वित्त लेखापरीक्षा रिपोर्ट (मार्च 2023 को समाप्त वर्ष के लिए)
8. पब्लिक हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर और हेल्थ सर्विस के प्रबंधन पर निष्पादन लेखापरीक्षा
9. दिल्ली परिवहन निगम के कामकाज पर निष्पादन लेखापरीक्षा रिपोर्ट
10. भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की निष्पादन लेखापरीक्षा रिपोर्ट (31 मार्च, 2022 को समाप्त वर्ष के लिए)
विधानसभा में पेश की जाने वाली 14 सीएजी रिपोर्टों में से चार वित्त लेख और विनियोग लेख हैं, जिन्हें दिल्ली सरकार के लेखा नियंत्रक द्वारा 2021-22 और 2022-23 के लिए तैयार किया गया है.
24 फरवरी से शुरू हुआ दिल्ली विधानसभा सत्र
तीन दिवसीय विधानसभा सत्र सोमवार को शुरू हुआ, जिसमें नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, उनके 47 भाजपा सहयोगियों और विपक्ष की नेता आतिशी सहित 22 आप सदस्यों ने 70 सीटों वाली विधानसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली. इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव हुआ, जिसमें विजेंद्र गुप्ता को दिल्ली विधानसभा का स्पीकर चुना गया.


