दिल्ली-NCR बारिश की संभावना, कोहरे के चलते देरी से चल रही 41 ट्रेनें
Delhi-NCR Rain: आईएमडी ने 22 और 23 जनवरी को दिल्ली-एनसीआर में बारिश की संभावना जताई है. रविवार सुबह घने कोहरे के कारण दृश्यता कम हो गई, जिससे 41 ट्रेनें देरी से चल रही हैं. न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' रही. ठंड से बचने के लिए दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड ने 235 रैन बसेरे तैयार किए हैं.

Delhi-NCR Rain: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दो पश्चिमी विक्षोभों के प्रभाव से 22 और 23 जनवरी को दिल्ली-एनसीआर में बारिश होने की संभावना जताई है. इसके साथ ही कोहरे के कारण क्षेत्र में रेल सेवाओं और दैनिक जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ा है. रविवार सुबह घने कोहरे की चादर से दृश्यता बेहद कम हो गई, जिससे ट्रेनों की आवाजाही बाधित हुई और यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
कोहरे के कारण न केवल तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, बल्कि वायु गुणवत्ता भी 'बहुत खराब' श्रेणी में आ चुकी है. ऐसे में दिल्ली-एनसीआर में जनजीवन प्रभावित हो रहा है और रेल यात्रा करने वाले यात्रियों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
देरी से चल रही 41 ट्रेनें
कोहरे की वजह से दिल्ली के विभिन्न स्टेशनों से चलने वाली 41 ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं. रेलवे ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे यात्रा से पहले अपनी ट्रेनों का शेड्यूल जांच लें. प्रभावित ट्रेनों में प्रमुख रूप से कीर-असर एक्सप्रेस (15707), लिच्छवी एक्सप्रेस (14005), गोरखधाम एक्सप्रेस (12555), पुरुषोत्तम एक्सप्रेस (12801), और महाबोधि एक्सप्रेस (12397) शामिल हैं.
कैसा रहेगा मौसम का हाल?
आईएमडी ने बताया कि दिल्ली में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक बना रहेगा. हालांकि, घने कोहरे के बावजूद दिल्ली-एनसीआर या उत्तर-पश्चिम भारत में शीत लहर की संभावना नहीं है. तापमान सामान्य बने रहने से ठंड का प्रभाव उतना घातक नहीं है जितना अनुमानित था.
बेघर लोगों के लिए राहत के इंतजाम
ठंड के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (डीयूएसआईबी) ने बेघर लोगों को राहत प्रदान करने के लिए 235 पैगोडा टेंट लगाए हैं. साथ ही, विभिन्न इलाकों में रैन बसेरे भी उपलब्ध कराए गए हैं, जहां बेघर लोग ठंड से बचने के लिए शरण ले रहे हैं.