score Card

दिल्ली पुलिस ने गोल्डी बराड़ गैंग के दो शूटरों को किया गिरफ्तार, टारगेट पर थे मुनव्वर फारूकी?

Delhi Police Encounter: दिल्ली पुलिस ने गोल्डी ब्रार गैंग के दो शूटरों को गिरफ्तार किया. माना जा रहा है कि ये दोनों सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मुनव्वर फारूकी की हत्या की साजिश में लिप्त थे. एनकाउंटर के दौरान दोनों आरोपियों को पैर में गोली लगी और उनके साथ हथियार व बाइक जब्त की गई.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Delhi Police Encounter: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक बड़ी कार्रवाई में गोल्डी ब्रार, रोहित गोदारा और वीरेंद्र चरण के अपराध सिंडिकेट के दो शूटरों को गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी जैतपुर-कालिंदी कुंज रोड पर हुई एक एनकाउंटर के दौरान संभव हो पाई. पुलिस जांच में सामने आया है कि दोनों आरोपियों को विदेश में बैठे गैंगस्टर रोहित गोदारा, गोल्डी ब्रार और वीरेंद्र चरण ने एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की हत्या का टास्क सौंपा था. 

हालांकि दिल्ली पुलिस ने अभी तक इन्फ्लुएंसर की पहचान आधिकारिक रूप से नहीं की है, लेकिन कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि मुनव्वर फारूकी ही इस हमले का लक्ष्य थे. मुनव्वर फारूकी ने 2024 में रियलिटी शो बिग बॉस जीतकर अपनी पहचान बनाई थी और उनके इंस्टाग्राम पर 14.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं. पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों ने मुंबई और बेंगलुरु में अपने लक्ष्य की पूरी रिसर्च कर ली थी.

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान

गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम राहुल, जो हरियाणा के पानीपत के निवासी हैं, और साहिल, हरियाणा के भिवानी के निवासी हैं. एनकाउंटर के दौरान दोनों आरोपियों को चोटें आई हैं.

हत्या की साजिश का मामला

जांच में यह भी पता चला कि दोनों आरोपियों को रोहित गोदारा के निर्देश पर मुनव्वर फारूकी की हत्या करनी थी. पुलिस सूत्रों के अनुसार, राहुल पर दिसंबर 2024 में हरियाणा के यमुनानगर में हुए ट्रिपल मर्डर मामले में गिरफ्तारी के वारंट थे. वह तब से फरार था और अब तक पहचाना नहीं गया था.

दिल्ली पुलिस ने कैसे किया एनकाउंटर?

दिल्ली पुलिस ने नई फ्रेंड्स कॉलोनी के आस-पास जानकारी मिलने के बाद कलिंदी कुंज के पुस्ठा रोड के पास एक जाल बिछाया. गुरुवार सुबह करीब 3 बजे, एक बाइक को रुकने का इशारा किया गया. पुलिस के मुताबिक, "हालांकि बाइक पर बैठे अपराधियों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग की. जवाबी कार्रवाई में दोनों अपराधियों को पैर में गोली लगी."

पुलिस ने घटनास्थल से आरोपियों की बाइक और हथियार भी जब्त किए हैं. आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है.

calender
02 October 2025, 12:22 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag