score Card

भारत से सस्ता या महंगा... पाकिस्तान में किस दाम मिल रहा iPhone 17 Pro Max?

iPhone 17 price in Pakistan: Apple ने हाल ही में iPhone 17 सीरीज लॉन्च की है, जिसमें iPhone 17 Pro Max और iPhone Air शामिल हैं. अब सवाल यह है कि भारत और पाकिस्तान में इस फोन की कीमतों में कितना अंतर है. आइए जानते हैं कि हमारे पड़ोसी मुल्क में ये फोन किस दाम पर मिल रहा है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

iPhone 17 price in Pakistan: Apple ने 9 सितंबर को अपनी लेटेस्ट iPhone 17 सीरीज को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है. इस नई सीरीज में iPhone 17 Pro Max के अलावा iPhone Air भी शामिल है, जिसे कंपनी ने अब तक का सबसे पतला iPhone बताया है. अब सवाल उठता है कि भारत और पाकिस्तान में इस फोन की कीमतों में कितना अंतर है और कौन सा देश इसे खरीदने के लिए ज्यादा फायदे का है.

विशेषज्ञों की मानें तो iPhone 17 Pro Max की कीमतें सिर्फ स्टाइल और फीचर्स के हिसाब से ही नहीं, बल्कि देश की अर्थव्यवस्था, टैक्स और कस्टम ड्यूटी के आधार पर भी बदलती हैं. आइए जानते हैं, बेस वेरिएंट से लेकर टॉप वेरिएंट तक की कीमतों का पूरा अंदाजा.

पाकिस्तान में iPhone 17 Pro Max की कीमत

पाकिस्तान में iPhone 17 Pro Max के बेस मॉडल (256 जीबी) की अनुमानित कीमत PKR 525,000 से 575,000 के बीच बताई जा रही है. वहीं, टॉप वेरिएंट जैसे 512 जीबी और 1 टीबी मॉडल की कीमत PKR 575,000 से 660,000+ तक पहुँच सकती है. कुछ रिटेलर्स 256 जीबी मॉडल की कीमत PKR 573,999 भी बता रहे हैं.

महंगी कीमत के पीछे की वजह

  • इम्पोर्ट ड्यूटी और टैक्स: पाकिस्तान में Apple डिवाइस पर इम्पोर्ट ड्यूटी और PTA टैक्स काफी अधिक हैं.

  • विनिमय दर का अंतर: पाकिस्तानी रुपया की विनिमय दर अमेरिका के डॉलर के मुकाबले भारत की तुलना में कम है, जिससे कीमतों में उछाल आता है.

  • लोकल डिस्ट्रीब्यूशन और लॉजिस्टिक खर्च: विक्रेताओं का मार्जिन और लॉजिस्टिक खर्च भी अंतिम कीमत को बढ़ा देते हैं.

भारत में iPhone 17 Pro Max की कीमत

भारत में iPhone 17 Pro Max का बेस मॉडल (256 जीबी) 1,49,900 रुपये से उपलब्ध है. 512 जीबी वेरिएंट की कीमत लगभग 1,69,900 रुपये है, जबकि टॉप वेरिएंट जैसे 1 टीबी और 2 टीबी मॉडल्स की कीमत क्रमशः 1,89,900 और 2,29,900 रुपये तक जाती है.

भारत में टैक्स स्ट्रक्चर और इम्पोर्ट ड्यूटी पाकिस्तान की तुलना में अधिक नियंत्रित है, इसलिए भारतीय खरीदारों को कीमतों में फायदा मिलता है.

भारत vs पाकिस्तान: कहां किफायती?

पाकिस्तान में iPhone 17 Pro Max की कीमतों को देखते हुए कहा जा सकता है कि भारत में यह फोन काफी सस्ता है. बेस मॉडल की तुलना करें तो भारत में 1,49,900 रुपये में उपलब्ध iPhone, पाकिस्तान में PKR 525,000 – 575,000 (लगभग 2.4 – 2.6 लाख रुपये) में मिलता है. यानी भारतीय ग्राहक विदेशी मुद्रा और टैक्स-ड्यूटी की तुलना में काफी फायदा उठा सकते हैं.

calender
02 October 2025, 11:58 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag