score Card

दिल्ली पुलिस ने हवाई जहाज, ट्रेन और मेट्रो यात्रियों के लिए जारी की यात्रा परामर्श

दिल्ली पुलिस ने राजधानी में बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए यात्रियों के लिए एक परामर्श जारी किया है. पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे यात्रा के लिए पर्याप्त समय लेकर निकलें.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

दिल्ली पुलिस ने राजधानी में बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए यात्रियों के लिए एक परामर्श जारी किया है. पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे यात्रा के लिए पर्याप्त समय लेकर निकलें, ताकि सुरक्षा जांच के कारण किसी प्रकार की असुविधा या देरी का सामना न करना पड़े.

संयुक्त पुलिस आयुक्त मिलिंद डुम्ब्रे ने क्या कहा? 

संयुक्त पुलिस आयुक्त मिलिंद डुम्ब्रे ने कहा कि दिल्ली में इस समय रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन और हवाई अड्डों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. ऐसे में यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपने गंतव्य पर पहले से पहुंचें. पुलिस ने बताया कि ट्रेन यात्रियों को अपने प्रस्थान समय से कम से कम एक घंटा पहले स्टेशन पहुंचना चाहिए, वहीं मेट्रो यात्रियों को लगभग 20 मिनट पहले स्टेशन पर मौजूद रहने की सलाह दी गई है. अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए जा रहे यात्रियों को उड़ान से कम से कम तीन घंटे पहले हवाई अड्डे पर पहुंचने का सुझाव दिया गया है.

इस परामर्श का उद्देश्य यात्रा के दौरान सुरक्षा जांच की प्रक्रिया को सहज बनाना और राजधानी के प्रमुख परिवहन केंद्रों रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन और एयरपोर्ट पर भीड़ के कारण होने वाली देरी को रोकना है.

यह सलाह ऐसे समय में जारी की गई है जब दिल्ली में लाल किले के पास हुए भीषण कार धमाके के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं. 10 नवंबर को हुए इस विस्फोट में 13 लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हुए थे. इसके बाद से राजधानी के संवेदनशील इलाकों में जांच और निगरानी बढ़ा दी गई है.

उमर उन नबी से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज बरामद

इस बीच, जांच एजेंसियों ने धमाके के मुख्य आरोपी डॉ. उमर उन नबी से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज बरामद किया है. वीडियो में वह एक i20 कार से बदरपुर बॉर्डर पार करते और टोल पर नकद भुगतान करते हुए दिखाई दे रहे हैं. साथ ही, उमर और उसके सहयोगी डॉ. मुज़म्मिल की डायरियां भी बरामद की गई हैं, जिनमें 8 से 12 नवंबर के बीच हमले की योजना से जुड़ी जानकारियां मिली हैं. सूत्रों के अनुसार, इन डायरी प्रविष्टियों में लगभग 25 नाम दर्ज हैं, जिनमें से अधिकांश जम्मू-कश्मीर और फरीदाबाद के निवासी बताए गए हैं.

गृह मंत्री अमित शाह ने इस आतंकी हमले की निंदा करते हुए दोषियों को सख्त सजा देने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि अपराधियों को उनके कृत्य की भारी कीमत चुकानी होगी और यह सजा दुनिया को यह संदेश देगी कि भारत किसी भी आतंकी साजिश को बर्दाश्त नहीं करेगा. अमित शाह ने धमाके में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना भी व्यक्त की.

calender
13 November 2025, 09:21 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag