दिल्ली पुलिस का बड़ा अभियान, 48 घंटे में 500 से अधिक अपराधी गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने राजधानी में गिरोह और संगठित अपराधियों के खिलाफ 'ऑपरेशन गैंग बस्ट' चलाकर 48 घंटे में 500 से अधिक अपराधियों को गिरफ्तार किया. इस अभियान का मकसद हिंसक अपराध पर कड़ा संदेश देना और सक्रिय गैंगस्टरों के नेटवर्क को समाप्त करना था.

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने राजधानी में अपराध और गैंगस्टरों के खिलाफ कड़ा कदम उठाते हुए 'ऑपरेशन गैंग बस्ट' चलाया. 48 घंटों की इस गहन कार्रवाई में 500 से अधिक अपराधियों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें सक्रिय गिरोहों के प्रमुख सदस्य और उनके सहयोगी शामिल हैं. इस अभियान का उद्देश्य हिंसक अपराध पर अंकुश लगाना और शहर में कानून व्यवस्था को सख्त संदेश देना था.
पुलिस टीमों ने लक्षित छापेमारी और तलाशी अभियान चलाकर गिरोह के प्रमुख ठिकानों और छिपने की जगहों पर कार्रवाई की. हत्या, हत्या के प्रयास, डकैती, जबरन वसूली और हथियार से जुड़े अपराधों में वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया गया.
हिमांशु भाऊ गिरोह के शूटर गिरफ्तार
पुलिस ने बावना इलाके में हुई हत्या के प्रयास के मामले में हिमांशु भाऊ गिरोह के तीन हमलावरों को गिरफ्तार किया. अधिकारियों के मुताबिक, आरोपियों से अत्याधुनिक पिस्तौल, तीन जिंदा कारतूस और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई.
गिरोह का संचालन विदेश में रहने वाले विक्की हद्दल कर रहा था. पुलिस के अनुसार, हद्दल ने व्यक्तिगत दुश्मनी के चलते आरोपियों को सुल्तानपुर डबास निवासी यामीन चंदू पर हमला करने का निर्देश दिया था. यह हमला यामीन के चाचा धरमबीर की हत्या का बदला लेने के लिए किया गया.
प्रतिशोध और योजना
8 दिसंबर को यामीन चंदू की स्कूटी को जानबूझकर टक्कर मारी गई और उन पर गोलियां चलाईं गईं. यामीन बाल-बाल बच गए. जांच में यह भी पता चला कि आरोपियों ने हमले से एक दिन पहले इलाके की रेकी की थी.
रोहिणी क्षेत्र में मिली जानकारी के आधार पर, पुलिस ने 3 जनवरी को हिमांशु भाऊ गिरोह के अन्य तीन सदस्यों- पुनीत, अनिकेत और मोहित को गिरफ्तार किया. सभी आरोपियों को कानून के तहत हिरासत में लिया गया है और आगे की जांच जारी है.
वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी
इस अभियान में वरिष्ठ अधिकारियों ने कड़ी निगरानी रखी और ज़िला एवं विशेष इकाइयों को समन्वित कार्रवाई के निर्देश दिए. पुलिस के अनुसार, अभियान का उद्देश्य शहर में सक्रिय गैंगस्टरों और आपराधिक तत्वों को कड़ा संदेश देना है.


