राजधानी में राजनीति गर्म, लेकिन IMD ने ठंडी हवाओं की दी चेतावनी, जानिए आज कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?
दिल्ली में आज राजनीतिक हलचल अपने चरम पर है, क्योंकि आज नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान होने वाला है. इस ऐलान के बाद 20 फरवरी को रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा. लेकिन सिर्फ सियासी तापमान ही नहीं, दिल्ली के असली मौसम में भी बदलाव देखने को मिल सकता है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने राजधानी के मौसम को लेकर ताजा अपडेट जारी किया है.

दिल्ली में सियासी हलचल अपने चरम पर है, क्योंकि आज नए मुख्यमंत्री की घोषणा होने जा रही है. विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के 12 दिन बाद 20 फरवरी को रामलीला मैदान में नए मुख्यमंत्री शपथ लेंगे. लेकिन इससे पहले यह तय हो जाएगा कि दिल्ली की कमान किसके हाथ में होगी. राजनीतिक उठापटक के बीच मौसम भी करवट लेने वाला है, जिसके चलते राजधानी में बारिश की संभावना जताई गई है. IMD ने मौसम को लेकर बड़ा अपडेट दिया है और अगले 48 घंटों में तापमान गिरने की संभावना जताई है.
राजनीतिक सरगर्मी के बीच दिल्ली का मौसम बदलेगा
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली में बुधवार और गुरुवार को हल्की बारिश हो सकती है. न्यूनतम तापमान गिरकर 14 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जबकि मंगलवार को यह 11.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. स्काईमेट वेदर के उपाध्यक्ष महेश पलावत ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण बादल छाए रहेंगे और इसका असर दिल्ली के मौसम पर दिखेगा. बुधवार रात से गुरुवार तक राजधानी में हल्की बारिश होने की संभावना है.
देशभर में मौसम का हाल
दिल्ली ही नहीं, देश के कई अन्य राज्यों में भी मौसम का मिजाज बदलने वाला है. IMD ने पूर्वोत्तर भारत के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. बंगाल की खाड़ी के ऊपर विकसित हो रहे साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण असम और आसपास के इलाकों में भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 19 फरवरी से 21 फरवरी के बीच गरज के साथ बारिश हो सकती है. वहीं, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.
पश्चिमी विक्षोभ से बदल रहा मौसम, इन राज्यों में होगी बारिश
पश्चिमी विक्षोभ का असर भारत के उत्तरी और पश्चिमी इलाकों पर भी पड़ेगा. इसके चलते ओडिशा, झारखंड और गंगीय पश्चिम बंगाल में 19-20 फरवरी को हल्की बारिश होने की संभावना है. राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में भी इसी दौरान हल्की बारिश हो सकती है.
छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश की संभावना
IMD के अनुसार, छत्तीसगढ़ में 21-22 फरवरी को हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं, पंजाब और हरियाणा में 19-20 फरवरी को मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. पश्चिमी राजस्थान में 19 फरवरी को छिटपुट बारिश हो सकती है, जबकि जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और लद्दाख में बर्फबारी जारी रहेगी.
अगले 24 घंटे का मौसम पूर्वानुमान
स्काईमेट वेदर के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है. पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में भी हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है. पंजाब, हरियाणा और उत्तर राजस्थान में 19-20 फरवरी को बारिश की गतिविधियां तेज हो जाएंगी. वहीं, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी तेज हो सकती है.


