score Card

दिल्ली में सनसनीखेज़ ट्रिपल मर्डर: करावल नगर में पति ने उतारा पत्नी और दो मासूम बेटियों को मौत के घाट

Delhi Triple Murder: दिल्ली के करावल नगर में दिल दहला देने वाला ट्रिपल मर्डर हुआ है। प्रदीप नामक शख्स ने अपनी पत्नी और 5 व 7 साल की दो मासूम बेटियों की बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी फरार है, पुलिस तलाश में जुटी है।

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

National News:  दक्षिण दिल्ली के नेब सराय इलाके में आज सुबह का सन्नाटा खून की स्याही में बदल गया। राजेश (53), उनकी पत्नी कोमल (47) और बेटी कविता (23) को घर में ही चाकुओं से बेरहमी से मार दिया गया। यह वही दिन था जब परिवार अपनी शादी की सालगिरह मना रहा था। लेकिन सुबह पांच बजे बेटा रोज़ की तरह टहलने निकला और वापस लौटा तो घर में लाशें पड़ी थीं और दीवारें खून से लथपथ थीं। इस खौफ़नाक नज़ारे ने पूरे मोहल्ले को दहशत में डाल दिया।

मौके पर पहुंची पुलिस

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। शुरुआती जांच में घर से कोई सामान गायब नहीं मिला, जिससे साफ है कि यह लूटपाट का मामला नहीं है। पुलिस ने इलाक़े को सील कर दिया है और फॉरेंसिक टीम सबूत जुटाने में लगी है। अफ़सरों के मुताबिक हत्या की वजह अभी साफ नहीं हुई है लेकिन मामले में कई पहलुओं पर जांच जारी है। मोहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।

बेटे ने बताया आंखों देखा हाल

पड़ोसियों को बेटे ने ही यह दर्दनाक खबर दी। उसने बताया कि वह रोज़ की तरह मॉर्निंग वॉक पर गया था और लौटकर घर का दरवाज़ा खोला तो देखा मां, पिता और बहन खून से लथपथ पड़े थे। उसने पड़ोसियों को आवाज़ दी और तुरंत पुलिस को सूचना दी। बेटे ने बताया कि उसने सुबह माता-पिता को शादी की सालगिरह की मुबारकबाद देकर ही घर से निकला था।

पड़ोसियों की दहशत भरी रात

पड़ोसियों के मुताबिक रात में घर से किसी तरह की चीख या शोर सुनाई नहीं दी। सुबह अचानक अफरा-तफरी मच गई जब बेटे की चीखें सुनाई दीं। कुछ पड़ोसी तुरंत घर के अंदर दौड़े लेकिन जो मंजर उन्होंने देखा, वह उनकी आंखों में हमेशा के लिए बस गया। सभी के चेहरों पर खौफ़ और सदमा साफ नज़र आ रहा था।

राजनीतिक बयानबाज़ी तेज़

इस घटना के बाद दिल्ली की राजनीति भी गरमा गई। मुख्यमंत्री आतिशी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राजधानी में दिनदहाड़े कत्ल हो रहे हैं, गोलियां चल रही हैं और नशा खुलेआम बिक रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली में सुरक्षा देना केंद्र की जिम्मेदारी है लेकिन वह नाकाम साबित हुए हैं।

केंद्र पर केजरीवाल का वार

पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी केंद्र पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि नेब सराय में एक ही घर में तीन-तीन हत्याएं होना बेहद दर्दनाक और डरावना है। दिल्लीवासी रोज़ ऐसे खौफ़नाक हादसों की खबर के साथ जाग रहे हैं, और अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं।

जांच जारी, कई सवाल बाकी

दिल्ली पुलिस गृह मंत्रालय के अधीन आती है और इस केस में सभी पहलुओं से जांच कर रही है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक सबूत मामले की गुत्थी सुलझाने में मदद करेंगे। लेकिन फिलहाल यह साफ है कि यह घटना दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करती है।

calender
09 August 2025, 10:34 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag