score Card

Delhi Weather: दिल्ली में बारिश ने उमस भरी गर्मी पर लगाया ब्रेक, आज भी बूंदाबांदी की संभावना

दिल्लीवासियों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. बुधवार को हुई झमाझम बारिश ने राजधानी का मौसम सुहावना बना दिया. मौसम विभाग के अनुसार, आज भी हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना बनी हुई है.बारिश के चलते राजधानी में अधिकतम और न्यूनतम तापमान दोनों में मामूली कमी आई है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Delhi Weather: बुधवार को हुई बारिश से राजधानी दिल्ली में पिछले कई दिनों से जारी उमस और गर्मी का दौर थम गया. सुबह से उमस ने लोगों को बेहाल किया हुआ था, लेकिन दोपहर बाद बरसे बादलों ने गर्मी से बड़ी राहत दिलाई. मौसम विभाग ने गुरुवार को भी हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना जताई है. आसमान में हल्के से मध्यम बादल छाए रहेंगे, जिससे तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिल सकती है.

बारिश के चलते राजधानी में अधिकतम और न्यूनतम तापमान दोनों में मामूली कमी आई है. हालांकि, नमी का स्तर ऊंचा रहने के कारण उमस की समस्या बनी रह सकती है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि यह बारिश कमजोर पश्चिमी विक्षोभ और मॉनसून ट्रफ के दक्षिण की ओर खिसकने का परिणाम रही.

सफदरजंग में सबसे ज्यादा बारिश

आईएमडी के आंकड़ों के मुताबिक, बुधवार को सफदरजंग मौसम केंद्र पर 45.2 मिमी बारिश दर्ज की गई. इसके अलावा कई अन्य इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई. सुबह आंशिक बादल छाए रहे, लेकिन दोपहर तक आसमान काले बादलों से ढक गया और झमाझम बारिश ने गर्मी को धो डाला. दिन का अधिकतम तापमान 35.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.5 डिग्री ज्यादा रहा. वहीं, न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री रहा. बारिश की ठंडी हवा ने मौसम को आरामदायक बना दिया.

आज भी बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि गुरुवार को भी हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है. सुबह का तापमान करीब 26 डिग्री के आसपास रहेगा, जो दोपहर तक 33-34 डिग्री तक पहुंच सकता है. नमी का स्तर 70-80% तक रहेगा, जिससे उमस तो बनी रहेगी लेकिन बारिश की हल्की फुहारें राहत दिला सकती हैं. हवा की गति 5-10 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की संभावना है. अगले 24 घंटों में 10-20 मिमी बारिश हो सकती है.

विदाई की ओर मानसून

भारतीय मौसम विभाग ने बताया कि इस साल दक्षिण-पश्चिम मानसून सामान्य से ज्यादा सक्रिय रहा. जून से सितंबर तक देशभर में मौसमी वर्षा सामान्य से 8% अधिक रही. वहीं, दिल्ली ने अगस्त में 72% अतिरिक्त बारिश रिकॉर्ड की, जो पिछले एक दशक का सबसे ऊंचा आंकड़ा है. अब मानसून विदाई की ओर है. 14 सितंबर को यह राजस्थान के कुछ हिस्सों से पीछे हट चुका है और दिल्ली से इसकी सामान्य विदाई 25 सितंबर के आसपास होती है.

calender
18 September 2025, 07:56 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag