दिल्ली में घूम रही सिंगापुर दूतावास के फर्जी नंबर वाली कार, पुलिस और विदेश मंत्रालय को भेजा गया अलर्ट

Singapore High Commission Alert: देश की राजधानी दिल्ली में सिंगापुर के फर्जी नंबर वाली एक संदिग्ध कार घूम रही है. भारत में स्थित सिंगापुर के हाई कमीशन ने शुक्रवार 24 नवंबर को अलर्ट जारी किया.

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

Singapore High Commission Alert: देश की राजधानी दिल्ली में सिंगापुर के फर्जी नंबर वाली एक संदिग्ध कार घूम रही है. भारत में स्थित सिंगापुर के हाई कमीशन ने शुक्रवार 24 नवंबर को अलर्ट जारी किया. सिंगापुर हाईकमिश्नर साइम वॉन्ग ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है और साथ ही उन्होंने कार की फोटो भी शेयर किया है. 


सिंगापुर के हाई कमिश्नर साइमन वॉन्ग ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि, नीचे दिखाई गई कार जिस पर 63 सीडी की नंबर प्लेट लगी है, वह फर्जी है.  यह हमारी दूतावास की कार नहीं है. हमने विदेश मंत्रालय और पुलिस को सतर्क कर दिया है. चारों ओर इतने सारे खतरों के साथ, जब आप इस कार को लावारिस पार्क करते हुए देखें तो अतिरिक्त सावधान रहें. साइमन वॉन्ग ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें रेनॉल्ट की सिल्वर रंग की क्विड कार दिख रही है.


 

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag