Delhi Crime News: चार दिन तक शव के साथ पिता बेहोश, बेटा तड़पता रहा, मानसिक रूप से अस्वस्थ गंभीर हालत में
Delhi Crime News: चार दिन तक घर में सन्नाटा पसरा रहा, मानो मौत और लाचारी ने डेरा जमा लिया हो. मां की लाश कमरे में पड़ी रही, पिता बेसुध बिस्तर पर लेटे थे और कमजोर बेटा भूख-प्यास से तड़पता रहा. फिर एक दिन हॉन्ग कॉन्ग में रहने वाली बेटी ने मामा को हालचाल पूछने भेजा. तब जाकर घर का ताला खुला और इस दिल दहलाने वाली सच्चाई का पर्दाफाश हुआ.

Delhi Crime News: दिल्ली के जामिया नगर स्थित क्वीन अपार्टमेंट्स से एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है. रविवार देर रात एक 65 वर्षीय महिला का सड़ा-गला शव उसके ही फ्लैट से बरामद किया गया. जबकि उसके 70 वर्षीय पति गंभीर हालत में उसी कमरे में पड़े मिले. मौके पर उनका 50 वर्षीय बेटा, जो मानसिक रूप से अस्वस्थ बताया जा रहा है घर में मौजूद था लेकिन दरवाजा खोलने से इनकार कर रहा था. घटना का खुलासा उस समय हुआ जब महिला की बेटी जो हांगकांग में रहती है. कई दिनों से संपर्क न होने पर चिंतित हुई और अपने मामा को इस बारे में बताया. जब परिवार के सदस्य फ्लैट पहुंचे और दरवाजा खोलने की कोशिश की, तो बेटे ने अंदर से मना कर दिया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. जिसके बाद पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर घुसा.
पूरा मामला
दक्षिण-पूर्वी जिले के पुलिस उपायुक्त हेमंत तिवारी ने बताया कि केस की संवेदनशीलता को देखते हुए SHO और ACP तुरंत मौके पर पहुंचे. फ्लैट अंदर से बंद था. जब दरवाजा तोड़ा गया तो एक कमरे में महिला का शव बिस्तर पर मिला और पास ही उसका पति गंभीर अवस्था में पड़ा था. उन्हें तुरंत एम्स अस्पताल पहुंचाया गया. बेटा कमरे के बाहर बैठा मिला. पुलिस के मुताबिक महिला के शव पर कोई बाहरी चोट के निशान नहीं थे लेकिन वह बुरी तरह सड़ चुका था, जिससे संकेत मिलता है कि उसकी मृत्यु कई दिन पहले हो चुकी थी. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है.
मानसिक रूप से अस्वस्थ बेटे पर संदेह
पुलिस का कहना है कि बेटा मानसिक रूप से बीमार है और उसका मनोचिकित्सीय इलाज पहले से चलता रहा है. पूछताछ के दौरान उसकी बातें अजीब सी लग रही थीं. पहले उसने कहा कि उसके माता-पिता सो रहे हैं. फिर उसने माना कि वह 4-5 दिन तक उनके साथ बंद रहा और खाना भी नहीं खाया. हमें शक है कि उसने माता-पिता को भी भोजन नहीं कराया एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया.
मामला का कैसे हुआ खुलासा
पुलिस के अनुसार महिला की बेटी लगातार चार दिनों तक अपने पिता और भाई से संपर्क करने की कोशिश कर रही थी लेकिन जब कोई उत्तर नहीं मिला, तो उसने अपनी मामा को, जो पास में ही रहते हैं इसकी जानकारी दी. उन्होंने जब घर जाकर देखा तो दरवाज बंद था. नॉक करने के बाद भी नहीं खुला, तो तुरंत पुलिस को सूचना दिए.
FIR रिपोर्ट
DCP तिवारी ने बताया कि हमारे स्टाफ ने बेटे को इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूमन बिहेवियर एंड अलाइड साइंसेज (IHBAS) पहुंचाया क्योंकि परिवार का कोई सदस्य साथ नहीं आया. वहां से उसे GTB अस्पताल रेफर कर दिया गया. फ्लैट की फॉरेंसिक जांच की जा चुकी है और आपराधिक जांच प्रक्रिया शुरू हो गई है. फिलहाल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. उसके बाद ही FIR दर्ज की जाएगी.


