Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण से लोग हुए बेहाल, 10 साल का प्रदूषण ने तोड़ा रिकॉर्ड

Delhi Pollution: दिल्ली में ठंड ने दस्तक दे दी, लगातार फैल रहे प्रदूषण से लोगों का जीना मुश्किल होता हुआ दिख रहा है. ये जहरीली हवा न केवल दिल्ली में फैल रही है बल्कि दिल्ली के आस-पास इलाकों में भी तेजी के साथ फैलती हुई दिख रही है.

Shweta Bharti
Shweta Bharti

Delhi Pollution: दिल्ली में ठंड ने दस्तक दे दी, लगातार फैल रहे प्रदूषण से लोगों का जीना मुश्किल होता हुआ दिख रहा है. ये जहरीली हवा न केवल दिल्ली में फैल रही है बल्कि दिल्ली के आस-पास इलाकों में भी तेजी के साथ फैलती हुई दिख रही है.

यहां लोगों को सांस लेने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में तेजी के साथ जहरीली हवा लोगों को अपना शिकार बना रही है. यह समस्या न केवल एक कारण से लगातार बढ़ रही है बल्कि कई कारणों से प्रदूषण बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. ऐसे में लोगों को सांस लेने की परेशनियां खड़ी हो रही हैं.

मौसम विभाग के अनुसार 2010 में इस तरह की स्थिति आई थीं उसके बाद अब 2023 में इस तरह की समस्या शुरू हो गई है. दिल्ली में पिछले 10 सालों का रिकॉर्ड प्रदूषण ने तोड़ दिया है. ऐसे में प्रशासन ने प्रदूषण को रोकने की कोशिश की है, लेकिन कहीं मौसम की वजह से प्रदूषण फैल रहा है तो कहीं सड़कों पर चल रहे हैं वाहनों से प्रदूषण फैस रहा है.

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो