दिल्ली की ठंड ने मचाया कोहराम! 2.9 डिग्री तक लुढ़का पारा, इस सीजन का सबसे ठंडा दिन
आज दिल्ली में रेकॉर्डतोड़ सर्दी महसूस की गई. 2023 के बाद आज सबसे ठंडा दिन मापा गया. इसके साथ-साथ वायु प्रदुषण में बढ़ोतरी हुई है.

नई दिल्ली: दिल्ली में आज बृहस्पतिवार को इस सर्दी का अब तक का सबसे ठंडा दिन रहा. न्यूनतम तापमान गिरकर 2.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जिससे पूरे शहर में कंपकंपी छा गई. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, सफदरजंग मौसम केंद्र, जो दिल्ली का मुख्य स्टेशन है, यहां जनवरी 2023 के बाद सबसे कम न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ. इससे पहले 16 जनवरी 2023 को तापमान 1.4 डिग्री सेल्सियस तक गिरा था.
इस बार की ठंड ने लोगों को घरों से बाहर निकलने में भी मुश्किलें पैदा कर दीं. घना कोहरा और तेज हवाओं ने सुबह के समय दृश्यता को काफी कम कर दिया, जिससे यातायात प्रभावित हुआ.
दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में तापमान का हाल
दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में तापमान अलग-अलग रहा, लेकिन हर जगह सामान्य से काफी नीचे दर्ज किया गया. पालम: यहां न्यूनतम तापमान 2.3 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया, जो 2010 के बाद जनवरी में सबसे कम है. इससे पहले 7 जनवरी 2013 को 2.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था.
लोधी रोड में पारा 3.4 डिग्री सेल्सियस पर ठहरा. रिज स्टेशन में न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं आयानगर में 2.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. ये आंकड़े दिखाते है कि शहर के ज्यादातर हिस्सों में ठंड का प्रकोप बराबर बना हुआ है.
शीतलहर का लगातार असर
पिछले चार दिनों से दिल्ली शीतलहर की चपेट में है. आईएमडी के मुताबिक, कल भी यह स्थिति बनी रह सकती है. न्यूनतम तापमान सामान्य से कई डिग्री नीचे रहने से ठंड और तेज महसूस हो रही है. लोग घरों में हीटर, अलाव और गर्म कपड़ों के सहारे ठंड से बच रहे हैं.
आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान करीब 21 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है, लेकिन रातें अभी भी काफी ठंडी रहेंगी.
वायु प्रदूषण में हुई बढ़ोतरी
ठंड के साथ-साथ दिल्ली की हवा भी खराब बनी हुई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 349 पर पहुंच गया है, जो 'अत्यंत खराब' श्रेणी में आता है. ठंड और शांत हवाओं के कारण प्रदूषक तत्व नीचे की ओर जम जाते हैं, जिससे सांस संबंधी समस्याएं बढ़ रही हैं. एक्यूआई 0-50 अच्छा, 51-100 संतोषजनक, 101-200 मध्यम, 201-300 खराब, 301-400 अत्यंत खराब और 401-500 गंभीर माना जाता है.
ठंड से बचने के लिए लोगों को गर्म कपड़े पहनने, गरम पेय लेने और बाहर निकलते समय सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों में धीरे-धीरे तापमान बढ़ सकता है, लेकिन फिलहाल सर्दी का कहर जारी रहेगा.


