Delhi Weather: बढ़ेगा गर्मी का तापमान, भभकेगी दिल्ली, इस पूरे सप्ताह ऐसा रहेगा मौसम का हाल
Delhi Weather: गर्मी का असर कम होने का नाम नहीं ले रहा है, दिन-प्रतिदिन हालात खराब हो रहे हैं. जिसके कारण लोगों का घर से निकलना भी मुश्किल हो रहा है.

Delhi Weather: दिल्ली में अभी और गर्मी बढ़ने के आसार हैं. गर्मी से राहत मिलने की अभी कोई संभावना नहीं बन रही है. भभकते तापमान में बीते दिन यानी रविवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री ज्यादा 42.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. जबकि न्यूनतम तापमान भी सामान्य से 3 डिग्री ज्यादा यानी 30.4 डिग्री रहा है. वहीं हवा में नमी की बात करें तो 24 प्रतिशत दर्ज हुआ है.
बता दें कि बीते दिनों चली धूल भरी आंधी के साथ हल्की बारिश के बाद गर्मी के तेवर कुछ कम दिखे थे. साथ ही तापमान में गिरावट पाई गई 'लू' भी अधिक नहीं चली थी. मगर मौसम विभाग के अनुसार आज यानी सोमवार से गर्मी फिर जोर पकड़ेगी. तापमान भी चलेगा और लू भी तेज चलेगी.
गर्मी के साथ धूप और धूल
मौसम विभाग के अनुसार दो दिन की हल्की राहत के बाद सोमवार से फिर दिल्ली के अधिकतर इलाकों में लू की स्थिति देखने को मिलेगी. तेज धूप के कारण खुले में काम करने वालों के साथ सफर करने वालों को अधिक परेशानी का सामना करना पड़ेगा. इतना ही नहीं रात के वक्त धूल भरी आंधी के साथ हल्की बूंदाबांदी होने का अनुमान है.
वहीं अगले दिन भी लू के साथ रात में आंधी और हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है. जिससे तापमान में हल्की गिरावट देखी जाएगी. साथ ही बुधवार को अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस हो सकता है. वहीं आने वाले 7 जून को दिल्ली में आंधी के साथ हल्की वर्षा हो सकती है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार रविवार को दिल्ली का एक्यूआई 173 रहा. इस स्तर की हवा को मध्यम श्रेणी में रखा जाता है. बीते शनिवार को यह 245 बताया गया था.


