Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में हो सकती है बारिश, जानिए कैसा रहेगा मौसम का हाल!

Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में कई दिनों से बादलों की आवाजाही बरकरार है. दिल्ली में आज भी बारिश होने की संभावना है. कहीं पर बादल कहीं पर निकलेगी धूप.

Shabnaz Khanam
Shabnaz Khanam

हाइलाइट

  • अगले दो दिनों तक छाए रहेंगे बादल

Weather Update Today: देश में कई जगह पर मौसम ने अपना कहर बरपाया हुआ है. कई जगह पर इतनी ज्यादा बारिश हो रही है जिससे लैंडस्लाइड और बाढ़ से पूरे इलाके तबाह हो गए हैं. वहीं दूसरी तरफ कई ऐसी जगह हैं जहां पर गर्मी से लोग बेहाल हैं. दिल्ली में पिछले कई दिनों से उमस भरी गर्मी हो रही है. कई इलाकों में पिछले दो दिनों से बादलों की आवाजाही लगी हुई है, लेकिन गर्मी से अभी भी राहत नहीं मिल पाई है. 

दिल्ली-NCR में होगी बारिश 

बीते दिन दिल्ली और NCR में कई तगह पर तेज बारिश हुई. जिससे गर्मी में कमी आई, दूसरी तरफ बारिश की वजह से कई जगह पर जाम लगने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. मौसम विभाग के अनुसार, ''दिल्ली-एनसीआर में अगले कुछ दिनों तक बादलों की आवाजाही बनी रहेगी, जिससे हल्की बारिश हो सकती है.''

हिमाचल में कुदरत का क़हर

पिछ ले कई दिनों से हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के चलते बहुत सी जान-माल का नुकसान हुआ है. तबाही के बीच एक बार फिर से मौसम विभाग ने आने वाले तीन दिन तक प्रदेश में बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग के अनुसार, 22 अगस्त तक चंबा, किन्नौर और लाहुल स्पीति को छोड़ कर नौ जिलों में आंधी और भारी बारिश हो सकती है. इन ज़िलों में बारिश का आरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही कई जगहों पर बाढ़ की चेतावनी भी जारी की गई है.

उत्तराखंड में कैसा रहेगा मौसम

उत्तराखंड में भी भूस्खलन से भारी तबाही हुई है. 15 जून से अब तक कुदरत के इस कहर से एक हजार करोड़ रुपये का नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है. इतनी तबाही के बाद भी मानसून अभी एक्टिव है. 

जिन जिलों में बारिश हुई है वहां पर गर्मी से राuत मिली क्योंकि बारिश के बाद तापमान में सामान्य से दो से तीन डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई. 

calender
20 August 2023, 06:09 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो