score Card

घने कोहरे से दिल्ली में हवाई-ट्रेनें यात्रा बेहाल: लगातार सातवें दिन बाधा बरकार, अगले दो दिनों तक जारी रहेगा असर

रविवार को दिल्ली में छाया घना कोहरा, जो पश्चिमी विक्षोभ की देन था. जिसने जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश को ताजी बर्फ की चादर ओढ़ा दी. वहीं मैदानी इलाकों में कोहरे ने सड़कें और हवाई जहाजें की रफ्तार भी धीमी कर दिया.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

नई दिल्ली: उत्तरी भारत के मैदानी इलाकों और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को भी घना कोहरा छाया रहा, जिससे लगातार सातवें दिन हवाई और रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ. मौसम एजेंसियों के अनुसार, यह धुंधली स्थिति अभी दो और दिनों तक यात्रा में बाधा बन सकती है. कोहरे के कारण जहां दृश्यता बेहद कम रही, वहीं ठंड के साथ प्रदूषण ने भी लोगों की परेशानी बढ़ा दी.

दिल्ली-एनसीआर में कोहरे के चलते उड़ानों और ट्रेनों का संचालन लगातार प्रभावित हो रहा है. फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइटराडार24 के अनुसार, दिल्ली एयरपोर्ट पर रविवार को 100 से अधिक उड़ानें रद्द हुईं और 500 से ज्यादा में देरी दर्ज की गई. बीते एक सप्ताह में 4,000 से अधिक फ्लाइट डिसरप्शन सामने आ चुके हैं.

कोहरे की वजह और मौसम विभाग का अनुमान

रविवार को छाया कोहरा एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का परिणाम बताया गया है, जिसने जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में ताजा बर्फबारी भी कराई. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार यह सिस्टम मंगलवार तक प्रभावी रहेगा, जिसके बाद कोहरे की तीव्रता में कमी आने की संभावना है.

दिल्ली में विजिबिलिटी बेहद कम

रविवार तड़के राजधानी के कई हिस्सों में विजिबिलिटी बेहद कम दर्ज की गई. सफदरजंग में रात 1:30 से 2:30 बजे के बीच दृश्यता केवल 200 मीटर रही, जबकि पालम में शनिवार रात 10 बजे से रविवार तड़के 12:30 बजे तक यह 300 मीटर थी. IMD के अनुसार 200 से 500 मीटर की दृश्यता को ‘मध्यम कोहरा’ और 50 से 200 मीटर को ‘घना कोहरा’ माना जाता है.

उड़ानों पर भारी असर

मध्यम कोहरे के बावजूद दिल्ली एयरपोर्ट पर परिचालन बुरी तरह प्रभावित रहा. कुल 107 उड़ानें रद्द की गईं और 500 से अधिक में देरी हुई. कुछ आंकड़ों के अनुसार सबसे ज्यादा प्रभावित इंडिगो, एयर इंडिया, अकासा और स्पाइसजेट की उड़ानें रहीं. इंडिगो ने शनिवार को ही कोहरे को लेकर चेतावनी जारी की थी और रविवार सुबह बेंगलुरु, अमृतसर और श्रीनगर के यात्रियों के लिए अलर्ट दिया. हालांकि सोमवार और मंगलवार के लिए किसी एयरलाइन ने अभी कोई नया अलर्ट जारी नहीं किया है.

ट्रेनों की रफ्तार

उत्तरी रेलवे के तहत 50 से अधिक ट्रेनें देरी से चलीं. कई ट्रेनों में 30 मिनट से लेकर 6 घंटे से ज्यादा तक की देरी दर्ज की गई, जिससे यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा.

तापमान और वायु गुणवत्ता का हाल

रविवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो एक दिन पहले की तुलना में अधिक रहा. अधिकतम तापमान 18.1 डिग्री सेल्सियस रहा. वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) शाम 4 बजे 377 दर्ज किया गया, जो शनिवार के 398 से बेहतर था, लेकिन लगातार 11वें दिन हवा बहुत खराब श्रेणी में बनी रही.

पहाड़ों में बर्फबारी, मैदानी इलाकों में बारिश

पश्चिमी विक्षोभ के असर से जम्मू-कश्मीर में गुलमर्ग और सोनमर्ग समेत कई इलाकों में बर्फबारी हुई. गुलमर्ग में करीब दो इंच बर्फ जमने की सूचना है, जबकि साधना टॉप पर छह इंच तक बर्फ जमा हो चुकी है. हिमाचल प्रदेश के किन्नौर और लाहौल-स्पीति जिलों में भी मध्यम से तेज बर्फीले तूफान की चेतावनी जारी की गई है.

IMD के वैज्ञानिक आरके जेनामणि ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ पूर्व की ओर बढ़ना शुरू कर देगा और 23 दिसंबर तक कमजोर पड़ जाएग. हालांकि कोहरे की तीव्रता कम होनी चाहिए, लेकिन दिल्ली के कुछ इलाकों में दृश्यता 200 मीटर या उससे भी कम होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है.

आगे कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार 26 और 27 दिसंबर को फिर से घने कोहरे की संभावना है, जबकि स्काइमेट के उपाध्यक्ष के अनुसार इसके बाद किसी सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ की आशंका नहीं है, इसलिए कोहरे की तीव्रता कम हो सकती है। हालांकि, क्षेत्र में कोहरा बना रहेगा. इसके साथ ही जनवरी में कई पश्चिमी विक्षोभ आने से घना कोहरा फिर परेशानी बढ़ा सकता है.

calender
22 December 2025, 07:53 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag