दिल्ली में आज से ET Now ग्लोबल बिजनेस समिट का आयोजन, होगी पीएम मोदी की मौजूदगी

ET Now Global Business Summit: पीएम नरेंद्र मोदी दिल्ली में होने वाले शिखर सम्मेलन का हिस्सा होंगे, साथ ही अपने अभिभाषण में देश की आर्थिक समस्याओं पर विचार करेंगे.

Rupa Kumari
Edited By: Rupa Kumari

हाइलाइट

  • साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए पीएम का भाषण काफी खास होने वाला है.
  • इस शिखर सम्मेलन में देश की आंतरिक सुरक्षा के साथ व्यापार को बढ़ावा देने पर भी विचार किया जाएगा.

ET Now Global Business Summit: पीएम नरेंद्र मोदी आज दिल्ली के ताज पैलेस में होने वाले 'ईटी नाउ ग्लोबल बिजनेस समिट' 2024 में भाग लेने वाले हैं. यह दो दिवसीय शिखर सम्मेलन जो कि, 9 से शुरु होकर 10 फरवरी तक होने वाला है. इसमें पीएम के साथ गृहमंत्री अमित शाह सहित कई मंत्री मौजूद रहने वाले हैं.  

शेखर सम्मेलन का आयोजन

मिली जानकारी के अनुसार वैश्विक व्यापारिक शिखर सम्मेलन को प्रत्येक वर्ष "The Times Group" (द टाइम्स ग्रुप) के तरफ से आयोजित किया जाता है. दरअसल इसका मकसद विचारकों ,शिक्षाविदों, नीति निर्माताओं और कॉर्पोरेट को एक साथ एक मंच पर लाने का होता है. इस दौरान आर्थिक समाधानों पर विचार करने के साथ अनेक तरह के मुद्दों पर चर्चा करते हुए देश हित की बात की जाती है. इतना ही नहीं इस बड़े आयोजन में पूरे विश्व से बड़े-बड़े बिजनेस लीडर मौजूद होने वाले हैं. जिनकी संख्या लगभग 200-300 होगी, ये सारे लीडर अपने-अपने विचारों को रखेंगे और आर्थिक मामलों पर मंथन करेंगे.

9 फरवरी से इसकी शुरुआत

वहीं 9 फरवरी यानी शुक्रवार से इसकी शुरुआत होकर 10 फरवरी को इसका समापन होगा. जबकि इसकी मेजबानी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करने वाले हैं. दरअसल पीएम आयोजन को संबोधित करते हुए गतिशील व्यापार परिदृश्य पर लीडरों से चर्चा करेंगे. जबकि साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए पीएम का भाषण काफी खास होने वाला है. क्योंकि जनता इस साल अपनी नई सरकार चुनने वाली है.  

पीएम सहित कई नेता होंगे मौजूद

प्रधानमंत्री मोदी सहित इस शिखर सम्मेलन में गृहमंत्री अमित शाह उपस्थित रहने वाले हैं. इस दौरान देश की आंतरिक सुरक्षा के साथ व्यापार को बढ़ावा देने पर भी विचार किया जाएगा. इतना ही नहीं केंद्रीय सड़क परिवहन नेता नितिन गडकरी, कपड़ा पीयूष गोयल, केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स व सूचना प्रौद्योगिकी राजीव चंद्रशेखर, रेल मंत्री अश्विनी वैश्णव भी इस आयोजन का हिस्सा होंगे.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag